ट्रोले ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत

कार में 4 लोग थे सवार

ट्रोले ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोग फंस गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। शाहपुरा अस्पताल में दिनेश रैगर (23) और गौतम रैगर (33) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

आंतेला। जयपुर जिले के भाबरू थाना क्षेत्र के आसपुरा मोड पर बीती रात एक दुर्घटना में स्वीफ्ट कार में सवार होकर देहली से बाडीजोडी  जा रहे लोगों पर पीछे से एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।  पुलिस ने बताया कि कार में 4 लोग थे। ये लोग बाड़ीजोड़ी (शाहपुरा) से श्यामपुरा (विराटनगर) बारात में जा रहे थे। इस दौरान निंझर मोड के पास ट्रेलर और कार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोग फंस गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। शाहपुरा अस्पताल में दिनेश रैगर (23) और गौतम रैगर (33) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद जितेंद्र चांदोलिया (22) और सुभाष चंदोलिया (28) को जयपुर एसएमएस में रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। भाबरू थाने के एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रोला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना के बाद नाकाबंदी कर मनोहरपुर के पास ट्रोले को पकड़ लिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट  ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया...
महान मूर्तिकार राम वी सुतारा का निधन, पंचतत्व में हुए विलीन, राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव : भजनलाल शर्मा ने किया पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन, हरित नीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना कॉनक्लेव का उद्देश्य
Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे