रिश्वत लेते समाज कल्याण विभाग के दो बाबू ट्रैप : दिव्यांग को भी नहीं छोड़ा, स्कूटी के कागज देने के नाम पर मांगी रिश्वत
कागज देने के नाम पर रिश्वत के 2 हजार रुपए देने की मांग की थी
एसीबी ने समाज कल्याण विभाग धौलपुर में दो बाबुओं को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है
धौलपुर। एसीबी ने समाज कल्याण विभाग धौलपुर में दो बाबुओं को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने दोनों बाबू के कब्जे से 15 सौ रुपए की रिश्वत राशि बरामद की है। बताया गया कि दोनों बाबूओं ने एक दिव्यांग से स्कूटी के कागज देने के नाम पर रिश्वत के 2 हजार रुपए देने की मांग की थी, जिसमें 500 रुपए पहले ले लिए थे।
वहीं रिश्वत राशि के अलावा समाज कल्याण विभाग की ऑफिस में मिली डायरी में एसीबी को 7 हजार 500 रुपए की नगदी भी मिली है। एसीबी के एएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना के तहत चार महीने पहले एक दिव्यांग को स्कूटी दी गई थी। जिस स्कूटी के कागज देने के लिए दिव्यांग से 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। दिव्यांग द्वारा समाज कल्याण विभाग के दोनों बाबूओं अभिषेक शर्मा और शैलेंद्र सिंह द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी की टीम को की गई थी।
Comment List