एसएमएस अस्पताल के सामने मरीज के परिजन के रुपए चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
बाद में वहां खड़े दो युवकों ने हमारा पीछा किया
एसएमएस अस्पताल के सामने एक व्यक्ति हमारे आगे चलकर दवाई नीचे गिराकर हमारा रास्ता रोकने लगा तथा दवाई उठाने लग गया।
जयपुर। एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने सोमवार को दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एसएमएस अस्पताल के सामने मरीज के परिजन की जेब से रुपए चोरी किए थे। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पांच मई 2025 को परिवादी मामचंद सैनी निवासी सीकर ने रिपोर्ट दी कि तीन मई को वह अपनी पत्नी का इलाज कराने एसएमएस अस्पताल आया था। ओपीडी में दिखाने के बाद दवाई लेने मेडिकल स्टोर पर गया। बाद में वहां खड़े दो युवकों ने हमारा पीछा किया। एसएमएस अस्पताल के सामने एक व्यक्ति हमारे आगे चलकर दवाई नीचे गिराकर हमारा रास्ता रोकने लगा तथा दवाई उठाने लग गया।
तभी दूसरे युवक ने मेरी जेब से 40 हजार रुपए निकाल लिए। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच करने के लिए एसएमएस अस्पताल गेट नम्बर-2 के सामने घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो दो युवक संदिग्ध दिखाई दिए। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार संतोष (40) कुन्हाड़ी कोटा हाल दुर्गापुरा शिप्रापथ और रामकिशन उर्फ गेन्डा (20) कुन्हाड़ी कोटा हाल खानाबदोस बजरी मण्डी त्रिवेणी नगर दुर्गापुरा का रहने वाला है।
ऐसे करते थे वारदात
गिरफ्तार आरोपितों ने कबूल किया कि वो एसएमएस अस्पताल में मरीजों को दिखाने आए परिजनों की रैकी कर उनका पीछा करते हैं तथा इनमें से एक व्यक्ति परिजनों के आगे व एक पीछे रहता है। आगे वाला व्यक्ति कुछ सामान सड़क पर गिराकर परिजनों का रास्ता रोक देता है और दूसरा मौका देखकर उसकी जेब से रुपए निकाल लेता है।

Comment List