उबर टैक्सी चालक ने पांच लाख रुपए का सोने का हार लौटाया
गाड़ी में एक बैग गलती से छूट गया
सांगानेर इलाके में उबर टैक्सी चालक शिशुपाल सिंह सोलंकी ने रविवार सुबह 11 बजे पांच लाख रुपए कीमत का सोने का हार लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।
जयपुर। सांगानेर इलाके में उबर टैक्सी चालक शिशुपाल सिंह सोलंकी ने रविवार सुबह 11 बजे पांच लाख रुपए कीमत का सोने का हार लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। पुलिस ने बताया कि संजू अग्रवाल के नाम से बुक कराई गई राइड से रिचा अग्रवाल निर्माण नगर से महेश नगर के लिए रवाना हुई थी। महेश नगर उतरते समय गाड़ी में एक बैग गलती से छूट गया, जिसमें सोने का हार रखा था। इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए है।
घर आने पर करीब डेढ़ बजे रिचा को याद आया कि टैक्सी में बैग छूट गया है। इसके बाद टैक्सी चालक से मोबाइल पर सम्पर्क किया तो टैक्सी चालक शिशुपाल ने इनसे इनके सामान का हुलिया पूछा और उसके आधार पर एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा के कार्यालय में जाकर सौंप दिया। चालक शिशपाुल मूलत: कागारोल आगरा हाल द्वारकापुरी अपार्टमेंट प्रताप नगर में किराए से रहता है।

Comment List