अमेरिका के उपराष्ट्रपति कल रात पहुंचेंगे जयपुर, 22 को घूमेंगे जयपुर
23 को सुबह जाएंगे आगरा
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल यानी कल रात 9:30 बजे जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां रामबाग पैलेस होटल में रुकेंगे
जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल यानी कल रात 9:30 बजे जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां रामबाग पैलेस होटल में रुकेंगे। यहां उनके वेलकम में सरकार की तरफ से डिनर आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 22 अप्रैल को वह सुबह 9:30 बजे आमेर महल घूमने जाएंगे। वेंस अपने पूरे परिवार के साथ जयपुर आ रहे हैं। उनके साथ अमेरिकी प्रशासन के कुछ अधिकारी भी होंगे। वह करीब 3 घंटे आमेर महल घूमेंगे। उसके बाद जंतर मंतर और सिटी पैलेस भी जाएंगे।
इसके बाद शाम को उनका राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह इसमें हिस्सा लेंगे। इसी दिन शाम को उनके राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मिलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 23 की सुबह वह परिवार सहित आगरा ताजमहल देखने जाएंगे। चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ घूमने के लिए 22 अप्रैल को सुबह जयपुर आ सकते हैं और आमेर महल, सिटी पैलेस व जंतर मंतर साथ जा सकते हैं। हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Comment List