वार्ड 150 को जल्द मिलेगी स्पोर्ट्स एकेडमी की सौगात, सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
शहर में खेलकूद एवं खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर के वार्ड 150 में रवींद्र मंच के पास स्पोर्ट्स एकेडमी बनाई जाएगी।
जयपुर। शहर में खेलकूद एवं खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर के वार्ड 150 में रवींद्र मंच के पास स्पोर्ट्स एकेडमी बनाई जाएगी। सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ ने शुक्रवार को निगम ग्रेटर मुख्यालय में इसका शिलान्यास किया।
इस अवसर पर महापौर डॉ. सौम्या ने बताया कि स्वस्थ जयपुर की तर्ज पर मालवीय नगर जोन में रवीन्द्र मंच के पास स्पोर्ट्स एकेडमी बनाई जाएगी। इससे बच्चे, युवा, महिलाएं यहां आकर खेलों में अपना कौशल दिखा सकते हैं। इस स्पोर्ट्स एकेडमी में बैडमिंटन के दो, टेनिस के दो, बास्केटबॉल का एक, क्रिकेट बॉक्स के तीन और वॉलीबाल के दो खेल मैदान बनाए जाएंगे।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित :
निगम ग्रेटर मुख्यालय में निर्माण शाखा से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता करते हुए महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने वार्डों में किए जा रहे विकास कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा करने के साथ ही प्रत्येक वार्ड में कराए गए 50-50 लाख रुपए के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। इसके साथ ही रामनिवास बाग में स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित करने, उद्यान के विकास कार्यं करने, नालों की सफाई एवं मरम्मत कराने, निगम मुख्यालय के कैंपस गार्डन एरिया में डबल बेसमेंट पार्किंग को लेकर अधिकारियों ने जानकारी ली और कार्यों में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।

Comment List