जलदाय विभाग को इस साल मिलेंगे 3 नए चीफ इंजीनियर : सीई की दो पोस्ट पहले से ही खाली, एक अक्टूबर में होने वाली है रिक्त
जोधपुर में अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट के पद पर तैनात
जलदाय विभाग को इस साल तीन नए चीफ इंजीनियर मिलने वाले हैं। विभाग में फिलहाल दो सीई की पोस्ट खाली चल रही है, जबकि एक पोस्ट अक्टूबर में खाली होने वाली है
जयपुर। जलदाय विभाग को इस साल तीन नए चीफ इंजीनियर मिलने वाले हैं। विभाग में फिलहाल दो सीई की पोस्ट खाली चल रही है, जबकि एक पोस्ट अक्टूबर में खाली होने वाली है। तीन सीई बनने वालों में जगत तिवारी, अमिताभ शर्मा और नक्षत्र सिंह शामिल है। तिवारी फिलहाल झुंझुनू में अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जबकि अमिताभ शर्मा जयपुर में अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर तैनात हैं।
वहीं नक्षत्र सिंह जोधपुर में अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट के पद पर तैनात है। विभाग में फिलहाल दो चीफ इंजीनियर के पद खाली है। वहीं राकेश लुहाड़िया के अक्टूबर में रिटायरमेंट होने के बाद एक और पोस्ट खाली होने वाली है। ऐसे में इस साल आखिर तक विभाग को तीन नए चीफ इंजीनियर मिलने वाले हैं।

Comment List