जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का बेतुका बयान, बोले - मैं कोई फूंक मार दूं और पानी आ जाए, मैं कोई बालाजी तो हूं नहीं
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि वर्तमान में जितना पानी है, उसी से कम चलाना होगा। मैं कोई फूंक मार दूं और पानी आ जाए ऐसा नहीं हो सकता, मैं कोई बालाजी तो हूं नहीं। 50 जिलों में पानी का संकट है।
जयपुर। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि वर्तमान में जितना पानी है, उसी से कम चलाना होगा। मैं कोई फूंक मार दूं और पानी आ जाए ऐसा नहीं हो सकता, मैं कोई बालाजी तो हूं नहीं। 50 जिलों में पानी का संकट है।
सचिवालय में अपने चेम्बर में मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि पूरा पानी मिले, हम इसकी कोशिश कर रहे, नए हैडपम्प और ट्यूबवेल कर रहे है। जनता से भी अपील है कि पानी की बर्बादी नहीं करे।
हैडपम्प का मरमत अभियान चलाया है। हमारी कमी रही कि स्वीकृति में देरी हुई है। आचार संहिता लग गई। हैंडपंप ओर ट्यूबवेल नहीं हो सके। अगले 10 दिन में स्वीकृति का काम पूरा कर लेंगे। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम खोला है। सभी शिकायतें को नही निपटा सकते। जनता से भी अपील है कि पानी बचाए, अतिदोहन नही करे। भूजल स्तर गिर रहा है। जयपुर में एक हजार फीट नीचे चला गया।

Comment List