आईफा समारोह का हम सब कर रहे है इंतजार : दीया कुमारी ने कहा- लोगों में इस इवेंट को लेकर उत्साह
ये गर्व की बात है कि जयपुर में महिला आर्टिस्ट है
दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री की ओर से राजस्थान की 8 करोड़ की जनता की ओर से आपका स्वागत करती हूं।
जयपुर। नोवाटल होटल में हुई आईफा की प्रेस कांफ्रेंस में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री की ओर से राजस्थान की 8 करोड़ की जनता की ओर से आपका स्वागत करती हूं। हम सब इंतजार कर रहे है। लोगों में इस इवेंट को लेकर उत्साह है। महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हमारे लिए ये गर्व की बात है कि जयपुर में महिला आर्टिस्ट है।
भजनलाल शर्मा ने आईफा के आयोजन को लेकर कहा कि राजस्थान के लिए ऐतिहासिक है। यहां आईफा अवॉर्ड हो रहा है। ये प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इससे राजस्थान को विश्व पटल पर पहचान मिलेगी। जयपुर को फिल्म डेस्टिनेशन शूटिंग सहित अन्य चीजों को बढ़ावा मिलेगा। नए आयाम मिलेंगे।
वहीं अभिनेत्री करिश्मा तन्ना का कहना था कि मैं उदयपुर गई थी। मैंने वहां कई जगह एक्सप्लोर की। यहां का फेमस खाना खाया। अपार शक्ति खुराना का कहना है कि राजस्थान बहुत खूबसूरत जगह है। मैं जोधपुर गया, वह ऐसा शहर है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। मैं मारवाड़ी हूं। नुसरत भरुचा का कहना है कि मुझे किले-महल बहुत पसंद है। मैंने आमेर महल में करीब 8 घंटे शूटिंग की। शीश महल, गणेश पोल देखा, सभी कुछ बहुत खूबसूरत है।

Comment List