हम विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं : शिक्षा वहीं जो देश को जोड़े, रहाटकर ने कहा- सफलता वहीं जो समाज को रोशन करें
बराबर अधिकार दिए जाने पर बल दिया
विश्वविद्यालय केवल रोजगारपरक शिक्षा ही नहीं अपितु इस प्रकार का ज्ञान प्रदान करे, जो राष्ट्र निर्माण में सहायक बन सकें।
जयपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया के. रहाटकर ने भारत की प्राचीन शिक्षा पद्धति का जिक्र करते हुए कहा कि हम विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। महिला शिक्षा और सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने, शिक्षित करने और उनकी तरक्की पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
विश्वविद्यालय केवल रोजगारपरक शिक्षा ही नहीं अपितु इस प्रकार का ज्ञान प्रदान करे, जो राष्ट्र निर्माण में सहायक बन सकें। रहाटकर शनिवार को राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से आर.आर.पोद्दार प्रबन्ध संस्थान के सभागार में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा वहीं जो देश को जोडेÞ, ज्ञान वहीं जो जीवन बदले, सफ लता वहीं जो समाज को रोशन करें और इसके साथ ही महिलाओं और बेटियों को बराबर अधिकार दिए जाने पर बल दिया। समारोह की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो.अल्पना कटेजा ने की। गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद्, बेंगलुरू की ओर से नैक की ए गेड मिलने पर सभी का आभार व्यक्त करने के लिए आयोजन किया गया था।

Comment List