पत्नी की गला दबाकर हत्या : गृहक्लेश के चलते मार डाला, घर जाकर बच्चों के साथ सो गया आरोपित
कट्टे में बांधकर लाश कबाड़ गोदाम में छिपाई
शव को छिपाने के लिए उसने दूसरा कट्टा बांधकर गोदाम के पिछले हिस्से में करीब 30 मीटर अंदर गड्ढे में कबाड़ के बीच छिपा दिया।
जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक पति ने गृहक्लेश के चलते अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर कबाड़ के गोदाम में छिपा दिया। हत्या के बाद आरोपित पति घर जाकर अपने बच्चों के साथ सो गया। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया है, जिसने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है।
थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा के बढारणा पुलिया के पास चांदीजा की ढाणी में एक कबाड़ गोदाम में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे फरीन कुरैशी (27) की अर्धनग्न हालत में लाश बरामद हुई।
वह पति मोहम्मद शाहिद कुरैशी (36)और दो बच्चों के साथ हरिजन बस्सी शास्त्री नगर में रहती थी। पिछले डेढ़ साल से उत्तर प्रदेश के मेरठ से आकर शाहिद बढारणा गांव में कबाड़ गोदाम पर काम कर रहा था। शुरुआती जांच में सामने आया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे शाहिद ने अपनी पत्नी फरीन को कबाड़ गोदाम पर ले गया। गोदाम के पास सुनसान जगह पर उसने पत्नी की प्लास्टिक के कट्टे की सिरा फाड़ कर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को प्लास्टिक के कट्टे में डाला और सील कर दिया। शव को छिपाने के लिए उसने दूसरा कट्टा बांधकर गोदाम के पिछले हिस्से में करीब 30 मीटर अंदर गड्ढे में कबाड़ के बीच छिपा दिया।
कपड़े उतारे, क्योंकि कट्टे में नहीं आ रही थी लाश
एसएचओ ने कहा कि रोज-रोज के मां और बीबी के आपसी कलह के चलते वह परेशान हो गया था। हत्या की योजना बनाकर वह पत्नी को गोदाम ले गया। हत्या के बाद शव को कट्टे में डालने में दिक्कत होने लगी तो उसने मृतका के कपड़े और बुर्खा उतार दिए, जिससे लाश अर्धनग्न हालत में मिली। हत्या के बाद वह रातभर बैचेन रहा और अपने दोस्त को हत्या की बात बताकर पुलिस में सरेंडर करने की बात कही। पुलिस ने एसएफएल की मदद से साक्ष्य जुटाए।

Comment List