प्रसव के बाद महिला की मौत : मुर्दाघर के बाहर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप
डॉक्टर समय रहते ध्यान देते तो आज हमारे परिवार का सदस्य नहीं मरता
जयपुर के जनाना अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। जब मामला हाथ से निकलने लगा तो डाक्टरों की टीम हरकत में आई। मृतका के मामा ससुर हरिकिशन का कहना है कि करीब एक घंटे बाद आकर डाक्टरों ने कोमल को मृत घोषित कर दिया। जब तबियत खराब थी तो हमने बार बार जाकर स्टाफ को बोला, लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी।
जयपुर। जयपुर के जनाना अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। नवजात की हालत भी स्थिर बनी हुई है। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के बाद महिला कोमल बुनकर 27 की तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में मौजूद स्टाफ को इसके बारे में बताया। मगर किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली। जब मामला हाथ से निकलने लगा तो डाक्टरों की टीम हरकत में आई। मृतका के मामा ससुर हरिकिशन का कहना है कि करीब एक घंटे बाद आकर डाक्टरों ने कोमल को मृत घोषित कर दिया। जब तबियत खराब थी तो हमने बार बार जाकर स्टाफ को बोला, लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर डॉक्टर समय रहते ध्यान देते तो आज हमारे परिवार का सदस्य नहीं मरता। एसएमएस मोर्चरी के बाहर परिजनों का धरना प्रदर्शन प्रसव के बाद महिला की मौत से गुस्साए परिजन एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे परिजन मृतका कोमल वर्मा को न्याय दिलाने के साथ जनाना अस्पताल मुर्दाबाद के नारे लगाए। मामा हरिकिशन ने कहा कि हमारी कोई विशेष मांग नहीं है। प्रसव के दौरान जिन डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से जान गई, उन्हें तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। जिला कलेक्टर आए और पीड़ितों को न्याय दिलावे। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Comment List