पीडब्ल्यूसी बैठक में 52 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत, शहर के विकास को मिलेगी गति
मरम्मत कार्य के लिए 7.77 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई
एसटीपी के रखरखाव सहित अन्य कार्यों के लिए पीडब्ल्यूसी की बैठक में 52 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है।
जयपुर। शहर के विकास को गति प्रदान करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने नई सड़कों के नवीनीकरण, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के साथ ही सीवर, एसटीपी के रखरखाव सहित अन्य कार्यों के लिए पीडब्ल्यूसी की बैठक में 52 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है।
जेडीए के मंथन सभागार में आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि जोन 5 क्षेत्र सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में गुर्जर की थड़ी से किसान धर्म कांटा तक 100 फीट की मुख्य गोपालपुरा सड़क का नवीनीकरण के लिए 3.69 करोड़ रुपए, जोन 9 के सेक्टर 29 में जगतपुरा फ्लाईओवर के आसपास क्षेत्र की 20 कॉलोनियों में पाइपलाइन बिछाने के लिए पीएचईडी द्वारा रोड कट की मरम्मत कार्य के लिए 7.77 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई।
Comment List