ट्रेन से कटकर युवक की मौत
जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा
पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचाया
जयपुर। जगतपुरा रेलवे स्टेशन के पास फाटक के नजदीक एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचाया है। वहीं एफएसएल टीम की सहायता से साक्ष्य जुटाए हैं।
जीआरपी पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली जगतपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का आधा कटा हुआ शव पटरी पर पड़ा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और शव के टुकड़ों को हटाकर अस्पताल पहुंचाया। जीआरपी पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में आया कि देर रात एक युवक नशे में बार-बार पटरी और आ रहा था जिसे फाटक कर्मी ने कई बार भगाया लेकिन वह नहीं माना और और वह आने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक की उम्र 45 साल है। पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
15 Dec 2025 19:37:40
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...

Comment List