गंदगी से अटा शौचालय, सफाई व्यवस्था चौपट
लापरवाही - नशैड़ी ले उड़े शौचालय का गेट, दुर्गंध से परेशान
कस्बे के बस स्टैंड पर पानी की खेळ के पास सार्वजनिक शौचालय जिसकी नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी से अटा पड़ा हुआ है, जिससे दुर्गंध आती रहती है।
पनवाड़। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है। वहीं पनवाड़ कस्बे के बस स्टैंड पर पानी की खेळ के पास बना सार्वजनिक शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है, इसकी साफ सफाई नियमित नहीं होने के कारण गंदगी से अटा पड़ा हुआ है, जहां पर कचरा, पॉलीथिन गंदगी से दुर्गंध आती रहती है। नशेडियों ने शौचालय को अड्डा बना रखा है, जहां पर शराब पीकर बोतले वही फेंक जाते हैं। नशेड़ियों ने इसका दरवाजा तक चुरा लिया है, ऐसे में इसका उपयोग करे तो कैसे करे , जैसे तैसे लोग को उपयोग में ले लेते है पर महिलाओं के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। कस्बे के दीपेश सोनी ने बताया कि सरकार स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही है। ग्राम पंचायतों में वर्ष के 12 लाख रुपए साफ सफाई के लिए दे रही है। वहीं दूसरी ओर इसकी धज्जियां उड़ रही है, इसका उदाहरण है कस्बे के बस स्टैंड पर पानी की खेळ के पास सार्वजनिक शौचालय जिसकी नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी से अटा पड़ा हुआ है, जिससे दुर्गंध आती रहती है। कस्बे के मैंन बस स्टैंड होने से बसों का ठहराव होने से बड़ी संख्या में यात्री आते जाते हैं। वहीं मैन मार्केट होने से लोगों का आना जाना लगा रहता है, इसको देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया था, जिससे यात्रियों एवं आमजन को सुविधा मिल सके, लेकिन साफ सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे फैलने वाली दुर्गंध के कारण लोग इसका उपयोग नहीं करते और खुले में शौच के लिए मजबूर है। यही नहीं सार्वजनिक शौचालय में गेट नहीं होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती है। आमजन के लिए ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सार्वजनिक शौचालय तो बना दिया लेकिन कुछ महीने पहले पानी की खेळ का ऊंचाई बढ़ाने के कारण शौचालय की ऊंचाई कम हो गई जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर कस्बेवासी की मांग है कि सार्वजनिक शौचालय की ऊंचाई बढ़ाकर कर निर्माण कराया जाए एवं समय पर साफ सफाई कराई जाए।
इनका कहना है
शौचालय में सफाई नहीं होने के कारण दुर्गंध से कस्बेवासियो ंको परेशानी उठानी पड़ रही है, शौचालय में नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए।
-भंवरलाल रेगर, ग्रामीण
नशेडियों का आतंक इतना है कि शौचालय का गेट तक तोड़ कर ले गए और शराब की बोतलें पीकर शौचालय में फैंक जाते है।
-उमेश सोनी, ग्रामीण
शौचालय में नियमित सफाई होनी चाहिए तथा गेट लगवाना चाहिए ताकी किसी प्रकार की कोई समस्या कस्बेवासियों को ना हो।
- भरत सेन, ग्रामीण
बस स्टैण्ड पास में होने के कारण सुविधा के लिए बस स्टैण्ड बनाया गया था लेकिन सफाई नहीं होने के कारण यात्री व कस्बेवासी परेशानी का सामना कर रहे है।
- इकबाल पठान, ग्रामीण
साफ सफाई के लिए ठेकेदार को अवगत करा दिया गया है। शौचालय के कई बार गेट लगवा दिया गया है नशेडी तोड़ कर ले जाते हैं। जो भी समस्या है उसका जल्द से जल्द समाधान करा दिया जाएगा।
- देवराज सिंह सोलंकी, प्रशासक ग्राम पंचायत पनवाड़

Comment List