अतिक्रमण से खतरे में पचपहाड़ तालाब का अस्तित्व, प्रदूषण जल चक्र और जैव विविधता को कर रहा प्रभावित
लापरवाही से पर्यावरणीय प्रभाव तालाबों का सिकुड़ना और
तालाबों का संरक्षण न होने से समुदाय के लोगों को पानी और अन्य संसाधनों की कमी हो सकती है।
पचपहाड़। पहले तालाबों का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व था, लेकिन अतिक्रमण के कारण प्राचीन नगर पचपहाड़ की शान रहे तालाब का अस्तित्व खतरे की ओर बढ़ता जा रहा है। जबकि ये तालाब पचपहाड़ की प्राचीन विरासत है, नगर के बुजुर्ग बताते है कि तालाब एक लंबे अरसे से नगर को कई सुविधाएं देता था। बाबा चौराहे से आगे की ओर कस्बे में बड़े ओर छोटे तीन तालाब हुआ करते थे। जो कस्बे की शान शौकत के साथ जल का मुख्य स्त्रोत भी हुआ करते थे। यहां कई समय से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर भवन निर्माण करवाया हुआ है और हाल में कुछ लोग अपनी दबंगई का लाभ उठाकर इस तालाब पर कब्जा करते रहते है। प्राचीन तालाबों पर हो रहा अतिक्रमण एक गंभीर समस्या है, जिससे इनकी संरचना और ऐतिहासिक महत्व को खतरा है। कई मामलों में, अतिक्रमण के कारण तालाबों का आकार सिकुड़ जाता है और उनकी सुंदरता खराब हो जाती है। पर्यावरणीय प्रभाव तालाबों का सिकुड़ना और प्रदूषण जल चक्र और जैव विविधता को प्रभावित करता है। प्राचीन तालाबों का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व होता है, जो अतिक्रमण के कारण खत्म हो सकता है। तालाबों का संरक्षण न होने से समुदाय के लोगों को पानी और अन्य संसाधनों की कमी हो सकती है। विभाग को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और तालाबों का संरक्षण सुनिश्चित करना चाहिए। स्थानीय समुदाय को भी तालाबों के संरक्षण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए और उन्हें अतिक्रमण के खिलाफ जागरूक करना चाहिए।
इनका कहना है...
तालाब, बावड़ी आदि मेरे आधिकारिक क्षेत्र में नहीं आते है, इनकी जानकारी तहसील से लें।
- कैलाश बोहरा, अध्यक्ष,नगरपालिका भवानीमंडी
तालाब और बावड़ियों के कब्जे हटवाए जाएंगे। मुझे ऐसा पता चला है कि तत्कालीन स्थानीय बोर्ड द्वारा तालाब की जमीन की किस्म का रूपांतरण बदलकर गैर मुमकिन आबादी में कन्वर्ड की है मैं स्वयं इसकी जांच करवाऊंगा।
- कालूराम मेघवाल , क्षेत्रीय विधायक डग विधानसभा
क्षेत्र में दो से तीन मुद्दे है, जहां जल संरक्षण और नालों से संबंधित जगहों पर अतिक्रमण की सूचना मिली है। सभी अधिकारी शिविर में व्यस्त होने के कारण 9 जुलाई के बाद इन सभी का सीमांकन करवाकर सरकारी संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा।
- श्रद्धा गोमे, उपखंड अधिकारी भवानीमंडी

Comment List