असर खबर का - स्कूली मैदान में खतरा बने अनुपयोगी सूखे कुएं को मलबा डाल कर किया बंद
दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने पर हरकत में आया पंचायती राज विभाग
प्राचीन अनुपयोगी खुला कुआं बच्चों के लिए खतरा बना हुआ था ।
मिश्रोली। निकटवर्ती ग्राम पंचायत सिलेहगढ़ के गांव झीकड़िया में राजकीय प्राथमिक स्कूल के खेल मैदान में बच्चों के लिए खतरा बना हुआ अनुपयोगी कुएं को मलबा डालकर बंद कर दिया गया। जिससे स्कूल स्टाफ और बच्चों ने राहत की सांस ली। बच्चे अब स्कूल के इस मैदान आसानी से खेल सकते है और स्कूल के कार्यक्रम के लिए भी अच्छी खासी जगह मिल गई। गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति की खबर प्रकाशित होने के बाद पंचायती राज विभाग ने मलबा डालकर मंगलवार का कुएं को बदं कर दिया। प्राचीन अनुपयोगी खुला कुआं बच्चों के लिए खतरा बना हुआ था जिसको लेकर ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी को कई बार अवगत करवाया गया था
राहत मिलने पर जताई खुशी
समस्या पर किसी अधिकारी ने ध्यान नही दिया गया। तब इस मामले की गंभीरता को लेते हुए दैनिक नवज्योति ने 4 जुलाई के अंक में झीकड़िया स्कूल में खड़ा यमदूत...खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। खबर छपने के बाद विभाग कुंभकरण की नींद से जागा । पंचायती राज हरकत में आया। विभाग ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सिल्हेगड़ के गांव झीकड़िया में राजकीय प्राथमिक स्कूल में बच्चों के लिए खेलकूद मैदान में बने यमदूत अनुपयोगी कुएं को ग्रेवल डालकर मशीनरी के द्वारा भरकर बंद कर किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित अभिभावकों द्वारा ग्राम पंचायत का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की है। इस दौरान
Comment List