क्षतिग्रस्त सड़क पर गड्ढ़े दे रहे राहगीरों को दर्द
दालमिल से बस स्टैण्ड तक सीसी सड़क खराब, दुर्घटना का अंदेशा
जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिस पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
चौमहला। कस्बे के ओसवाल दाल मिल से बस स्टेंड तक की सीसी सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो रही है। सड़क में जगह जगह काफी गड्ढे हो रहे है, जिससे हमेशा दुर्घटना होने का भय बना रहता है। चौमहला गंगधार मुख्य सड़क को बस स्टेंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सीसी सड़क काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त हो रही है, इसमें जगह जगह काफी गड्ढे हो रहे है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मार्ग से ही बसों का आना जाना बना रहता है। साथ ही अन्य गांवों से सामुदायिक चिकित्सालय आने वाले मरीज भी चार पहिया वाहन से इसी मार्ग से अस्पताल आते है, यह सड़क पूरी तरह उखाड़ चुकी है जिससे अस्पताल, बस स्टैंड, आने वालो को काफी परेशानी हो रही है, उन्हें आवागमन मे असुविधा हो रही है। वही हमेशा दुर्घटना होने का भय बना रहता है। इस सड़क पर दो पहिया चार पहिया वाहन चालक सहित राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान भी दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस सड़क का आलम यह है कि सड़क पर गड्ढे है या गड्ढों पर सड़क है, यह जान पाना भी मुश्किल हो गया है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिस पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। संबंधित अधिकारियों का इस और ध्यान नहीं है जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधि कई बार इस मार्ग से गुजर चुके है।
इनका कहना है......
मुख्य सड़क से ओसवाल दाल मिल,बस स्टेंड जाने वाली सड़क काफी खराब हो रही है, इसमें जगह जगह गड्डे हो रहे है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है।
- संजय जैन, ट्रांसपोर्टर
अस्पताल से मुख्य सड़क तक का सीसी सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो रही है, इस मार्ग से वाहन निकालने में काफी परेशानी होती है।
- सुरेंद्र पारीक, 108 एंबुलेंस ड्राइवर
बस स्टेंड जाने वाली सड़क स्थिति काफी खराब है, जगह जगह गड्डे हो रहे है, सड़क का शीघ्र नवीनीकरण होना चाहिए, जिससे सभी को सुविधा हो।
- कल्लू शाह, बस चालक
बस स्टेंड सड़क का प्रस्ताव बना कर भिजवा रखा है, स्वीकृति मिलते ही नया रोड बनाया जाएगा।
- हितेश झा, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग
Comment List