डग में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन-जनसभा : मुख्यमंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन, कहा- महिलाओं, किसानों और गरीबों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास का अवसर भी प्राप्त
डग विधानसभा क्षेत्र की दूधालिया ग्राम पंचायत के हरिगढ़ गांव में सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मनरेगा उद्यान, बायोगैस प्लांट सहित गौशाला का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इस अवसर पर हुए महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी एवं झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह मौजूद रहे।
डग। झालावाड़ जिले के डग विधानसभा क्षेत्र की दूधालिया ग्राम पंचायत के हरिगढ़ गांव में सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मनरेगा उद्यान, बायोगैस प्लांट सहित गौशाला का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इस अवसर पर हुए महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी एवं झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित महिला सशक्तिकरण प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें स्वरोजगार गतिविधियों के प्रदर्शन के लिए लगाए गए 25 स्टॉल शामिल थे। मुख्यमंत्री ने जनसभा एवं महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित करते कहा कि झालावाड़ जिले के डग को राजस्थान का चेरापूंजी कहा जाता है, जहां संतरे की अत्यधिक पैदावार होती है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बीते दो वर्षों में जनता की सुरक्षा, कल्याण एवं उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। हमारी सरकार गरीब, युवा, महिला और किसान को साथ लेकर चलने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं आगे बढ़ेंगी तो प्रदेश, देश, गांव और जिला स्वत: आगे बढ़ेगा। महिलाओं, किसानों और गरीबों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। रोजगार के अवसर मिलने से समाज का हर वर्ग सशक्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक सम्मेलन नहीं, बल्कि नारी शक्ति के सम्मान का उत्सव है। महिला सम्मेलन के माध्यम से जिले की मातृशक्ति को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। साथ ही झालावाड़ जिले में 339 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास का अवसर भी प्राप्त हुआ।

Comment List