एरिया डोमिनेशन अभियान : 70 टीम, 264 अधिकारी-जवान, 380 स्थानोंं पर दबिश ; 51 बदमाशों पर शिकंजा
तीन कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी पकडे़ गए
पुलिस की ओर से चलाए जा रहे दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत जिलेभर में पुलिस की 70 टीमों के 264 अधिकारी और जवानों ने एक साथ बदमाशों और आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। अभियान के दौरान पुलिस ने 380 स्थानों पर दबिश देकर 51 बदमाशों क को गिरफ्तार किया। एसपी बृजेश उपाध्याय ने बताया कि अभियान का मकसद जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराधियों को सक्रिय होने से रोकना, गैंगस्टर और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखना और आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था।
झुंझुनूं। जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत जिलेभर में पुलिस की 70 टीमों के 264 अधिकारी और जवानों ने एक साथ बदमाशों और आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। अभियान के दौरान पुलिस ने 380 स्थानों पर दबिश देकर 51 बदमाशों क को गिरफ्तार किया। एसपी बृजेश उपाध्याय ने बताया कि अभियान का मकसद जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराधियों को सक्रिय होने से रोकना, गैंगस्टर और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखना और आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ सक्रिय की गईं।
इन टीमों ने पिछले अपराधों में वांछित और फरार चल रहे बदमाशों की तलाश के साथ साथ संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन और पूछताछ की कार्रवाई भी की। पुलिस की 70 टीमों ने जिलेभर में 380 अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान महिला अत्याचार के प्रकरणों में वांछित 2, जघन्य अपराधों में वांछित 3, सामान्य अपराध में वांछित 1, गिरफ्तारी वारंटी में फरार 8, आर्म्स एक्ट में 1, शराब प्रकरणों में 3, अन्य अधिनियम में 1 और शांतिभंग के मामलों में 32 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। कुल 51 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई।
तीन कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी पकडे़ गए
अभियान के तहत पुलिस ने थाना चिड़ावा के आरबीएम गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया। इनमें राकेश झाझड़िया, विकास उर्फ भैरू और कैलाश उर्फ मिंटू शामिल हैं। तीनों लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि इनके नेटवर्क और गैंग की गतिविधियों की जांच जारी है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज कर 2 जिंदा कारतूस जप्त किए और एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

Comment List