दो दोहितों को कुएं में डालकर मारा : फिर खुद नाना डीपी से चिपक कर मरा, बच्चों को शादी में खाना खिलाकर लाने की कहकर साथ ले गया
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
इसी दौरान सुबह 4 बजे ग्रामीणों ने फोन पर बताया कि रतिराम गांव के इंद्राज जांगिड़ के खेत पर डीपी पर लटका हुआ है।
झुंझुनूं। जिले के धनूरी थानान्तर्गत लादूसर गांव में शनिवार देर रात नाना ने अपने दो मासूम दोहितों को कुएं में फेंककर मार डाला और उसके बाद खुद खेत में लगी डीपी पर चढ़कर चिपक गया, जहां करंट से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नाना बच्चों की मां से शादी में खाना खिलाने की कहकर अपने साथ ले गया। देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने तीनों की तलाश शुरू की। इसके बाद राहगीरों और ग्रामीणों ने विद्युत डीपी पर बुजुर्ग को लटके देख परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद खेत में बने कुएं में बच्चों के शव देखने के बाद पूरा गांव सकते में आ गया।
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
धनुरी थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि 50 वर्षीय रतिराम ने अपने भांजे कैलाश के दो बेटों 8 वर्षीय गतिक और 5 वर्षीय राजीव की कुएं में फेंक कर हत्या कर दी। वहीं इसके बाद खुद भी 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से चिपक कर जान दे दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस पारिवारिक तनाव या आपसी रंजिश की आशंका जता रही है। वहीं, गांव के कुछ लोगों का कहना है कि रतिराम पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था। पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
फोन कर कहा: बच्चे सो रहे हैं, जल्द लौट आएगा
बच्चों के पिता कैलाश के घर लौटने पर पत्नी ने उसे रतिराम के आने और बच्चों को अपने साथ ले जाने की जानकारी दी। जब 11 बजे तक रतिराम नहीं लौटा तो कैलाश ने बात की तो रतिराम ने काफी देर तक फोन नहीं उठाया। आधी रात के बाद रतिराम ने कैलाश को फोन कर कहा कि वह सीकर स्टेशन पर है, बच्चे भी उसके पास ही सो रहे हैं, वह जल्द लौट आएगा। कैलाश को उसकी बात पर शक हुआ, उसने गांव में ही शादी होने की बात कही थी। इस पर कैलाश और उसका बड़ा मामा पवन जो रतिराम का बड़ा भाई था, रतिराम को ढूंढने सीकर स्टेशन पर गए। यहां तीनों के नहीं मिलने पर वापस लौटने लगे। इसी दौरान सुबह 4 बजे ग्रामीणों ने फोन पर बताया कि रतिराम गांव के इंद्राज जांगिड़ के खेत पर डीपी पर लटका हुआ है। आसपास तलाश की तो कुएं में दोनों बच्चे भी गिरे हुए मिले।
गांव में पसरा मातम, परिजनों का बुरा हाल
इस घटना के बाद पूरे लादूसर गांव में मातम का माहौल है। मासूम बच्चों के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि एक मामा ऐसा जघन्य अपराध कैसे कर सकता है। रतिराम ने जिन मासूम बच्चों को कुएं में डाला, वे अक्सर उसके साथ खेलते-कूदते थे और उस पर विश्वास करते थे।

Comment List