तीन ट्रकों से आठ सौ क्विंटल लकड़ी जब्त : तीन तस्कर गिरफ्तार, बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपए आंका
भरी थी शीशम, नीम और देसी बबूल की लकड़ी
आरोपियों की पहचान आबिद खान और उसके साथियों सदाम खान सहित तीन लोगों के रूप में हुई है।
झुंझुनूं। वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी से लदे तीन ट्रकों को जब्त किया है और इस गोरखधंधे के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्ती में शीशम, नीम और देसी बबूल की लगभग 800 क्विंटल हरी लकड़ी बरामद हुई है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपए है। झुंझुनूं के वन रेंजर विजय फगेड़िया अनुसार सूचना के आधार पर बीती रात मंडावा रोड पर स्थित किसारी गांव के पास नाकाबंदी कर ट्रकों का पीछा किया गया। इनमें से एक ट्रक को नवलगढ़-झुंझुनूं रोड़ पर बीबासर के नजदीक रोका गया। गिरफ्तार किए गए। आरोपियों की पहचान आबिद खान और उसके साथियों सदाम खान सहित तीन लोगों के रूप में हुई है।
आरोपियों से चौंकाने वाला खुलासा
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि ये ट्रक झुंझुनूं जिले के बड़वासी और गुढ़ा क्षेत्र से बेशकीमती हरी लकड़ी भरकर हरियाणा के यमुना नगर ले जा रहे थे। उनका रूट नवलगढ़ से शुरू होकर मंडावा, चूरू, राजगढ़ होते हुए हरियाणा की सीमा में प्रवेश करता था। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पकड़ा गया मुख्य आरोपी आबिद खान जिले का सबसे बड़ा लकड़ी माफिया है, जो पिछले लगभग एक दशक से अवैध रूप से लकड़ियों का परिवहन कर रहा था।

Comment List