पुलिस हिरासत में युवक की मौत : एक एसआई, दो एएसआई समेत 32 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
चोरी के आरोप में पकड़ा गया था युवक
लोग धरने पर बैठे पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने 1 करोड़ रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने मांग
झुंझुनूं। जिले के खेतड़ी में चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक की पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए। इधर मामले की गम्भीरता को देख पुलिस अधीक्षक ने थाने के 32 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के अनुसार चोरी के आरोप में गिरफ्तार अजीतगढ़ के शिवपुर निवासी पप्पू मीणा को रविवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार रवि कुमार ने 28 फरवरी को खेतड़ी थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसके करमाड़ी ढाणी स्थित मकान से 24 फरवरी की रात 110 क्विंटल ग्वार के कट्टे गायब हो गए। इसी मामले में एक युवक को पकड़ा था, जिसने रिमांड के दौरान पप्पूराम का नाम लिया था।
इस पर पप्पूराम को थाने लाया गया जहां पूछताछ के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। पुलिस उसे खेतड़ी के सरकारी अस्पताल में ले गई, जहां से उसे बीडीके हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां रविवार रात 1 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई कानाराम ने बताया कि पप्पू 6 अप्रैल को बहन के ससुराल नयाबास गया था। इसी दौरान चार गाड़ियों में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और पप्पू को गाड़ी में बैठाकर खेतड़ी थाने ले गए। सूचना मिलने पवर हम 8 अप्रैल को खेतड़ी थाने पहुंचे, लेकिन पप्पू से मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद 10 अप्रैल को वकील के साथ थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना और तस्दीक करवाने की बात कहकर वापस भेज दिया।
लोगों के साथ पूर्व मंत्री धरने पर बैठे
इधर आदिवासी मीणा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश मीणा के आह्वान पर दोपहर में लोग खेतड़ी थाने पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी धरने पर बैठे, महिलाएं थाने में बैठकर रोने लगीं। परिजन पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने, एक करोड़ रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पुलिस ने युवक के साथ मारपीट और टॉर्चर की बात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खेतड़ी थाने के एक सब इंस्पेक्टर, दो सहायक सब इंस्पेक्टर सहित कुल 32 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
शरद चौधरी, एसपी झुंझुनूं
मृतक के पिता ने लगाया मारपीट का आरोप
मृतक के पिता हनुमान प्रसाद ने आरोप लगाया कि पप्पू को हिरासत में लिए जाने वाली रात को बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसके पैरों में सूजन आ गई थी और वह चलने-फिरने की हालत में नहीं था। इसके बाद पुलिस ने उसे खेतड़ी थाने की बजाय निजामपुर मोड़ चौकी में एक कमरे में बंद कर दिया और कोर्ट में भी पेश नहीं किया। पुलिस ने उसकी पिकअप भी जब्त कर रखी है।
Comment List