जुआरियों की धरपकड़, 25 गिरफ्तार, 70 हजार बरामद
लोडिंग टैक्सी में ले जाया गया
शहर की नागौरी गेट पुलिस ने नागौरी गेट सर्किल पर जुआ खेल रहे 25 लोगों को गिरफ्तार कर 70 हजार रूपए बरामद किए है।
जोधपुर। शहर की नागौरी गेट पुलिस ने नागौरी गेट सर्किल पर जुआ खेल रहे 25 लोगों को गिरफ्तार कर 70 हजार रूपए बरामद किए है। सभी को बाद में लोडिंग टैक्सी में डालकर थाने लाया गया।
पुलिस निरीक्षक दयालाल ने बताया कि नागौर गेट सर्किल पर जुआ खेले जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम एसआई सुमन, एएसआई पप्पूसिंह, भागूराम, परमेश्वर, हैडकांस्टेबल गोपालसिंह, किशोरसिंह, इमरान खान, कांस्टेबल गणपतलाल आदि की गठित की गई। पुलिस ने नया तालाब के पास से 25 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने इस बारे में हासम, दिनेश कलाल, युसुफ खां, मोहम्मद हारून, जाकिर हुसैन, मोहम्मद अतीक, महरान, राशिद खां, इंसाफ अली, माजिद, आशिक, न्याज मोहम्मद, प्रतापसिंह, आसिफ अली, इमरान नजीर, शेर मोहम्मद, बुंदू खां, मोहम्मद रमजान, इमरान खां, अजहरूदीन, रिजवान, इस्माइल खां, रिजवान अख्सर, इस्माइल खां, मोहम्मद अयुब,नेक मोहम्मद और मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार किया है।
Comment List