प्रदेश में गर्मी ने फिर दिखाए तेवर : अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री पार पहुंचा, लू चलने से आसमान से बरस रही आग
राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर 13 मई तक रहेगा
पश्चिमी राजस्थान के शहरों में 14 मई तक तापमान 44 या 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
जयपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय रहे पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के बाद अब गर्मी ने फिर से अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है और लू चलने से आसमान से गर्मी के रूप में आग बरस रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज राज्य के 21 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 मई से राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले सोमवार शाम अचानक मौसम पलट गया। जयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई। सीकर और अजमेर के केकड़ी में बरसात के साथ ओले गिरे। सीकर में बारिश के पानी में करंट फैलने से एक युवक की मौत हो गई। अलवर, टोंक, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। वहीं, राजस्थान के कई शहरों में आज भी गर्मी तेज रही। श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर 13 मई तक रहेगा। 14 मई को राज्य में मौसम साफ रहेगा। कहीं आंधी-बारिश की कोई संभावना नहीं है। पश्चिमी राजस्थान के शहरों में 14 मई तक तापमान 44 या 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। 15 मई से राज्य में हीटवेव का दौर शुरू होगा। 15-16 मई को बाड़मेर और श्रीगंगानगर में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

Comment List