दंगों की जांच सीबीआई को दे सरकार : शेखावत
शेखावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित को अलग-अलग राज्यों में हुए दंगों की जांच कराने के लिए कहा था।
जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित को अलग-अलग राज्यों में हुए दंगों की जांच कराने के लिए कहा था। शेखावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आप एक कदम आगे बढ़ाइए। करौली और जोधपुर में जो घटनाएं हुई हैं, इनकी जांच सीबीआई को दे दीजिए। सत्य सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि जोधपुर और अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर जिस तरह की स्थिति बनी। जो कुछ नहीं होना चाहिए था, वह हुआ। हमने लगातार प्रयास किया कि यह बात कम से कम तूल पकड़े, लेकिन ऐसे कौन लोग थे या ऐसी कौन सी मानसिकता थी, जिसके चलते इस तरह की परिस्थिति जोधपुर में बनी। शेखावत ने कहा कि करौली में जिस तरह के दंगे हुए। जांच एजेंसी ने पीएफआई और दूसरे संगठनों के साथ कुछ सूत्र जुड़ते हुए पाए हैं।
इस तरह का जहर हमारे अपने शहर में कहीं ना फैला हो, इसकी पूरी गंभीरता के साथ जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा सौहार्द का कोई उदाहरण नहीं हो सकता कि ब्राह्मण समाज में यह जानते हुए कि ईद और परशुराम जयंती एक दिन में आ रही है, उन्होंने अपने कार्यक्रम को दो दिन पहले किया। उसके बाद भी छोटे से विषय को लेकर तूल दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घटना के वीडियो मीडिया के पास में हैं। सब चैनल्स में चलाए गए हैं। मीडिया कर्मियों, पब्लिक और सरकारी कैमरों द्वारा रिकॉर्ड हुए हैं। प्रशासन किसी ना किसी अदृश्य दबाव में काम कर रहा है।
Comment List