बाबा की बीज पर 108 ज्योत से हुई महाआरती

बाबा की बीज पर 108 ज्योत से हुई महाआरती

जन-जन की आस्था व सामाजिक समरसता के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव का प्राकट्योत्सव (अवतरण दिवस) गुरुवार को भाद्रपद शुक्ल द्वितीया (बीज) पर धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

जोधपुर। जन-जन की आस्था व सामाजिक समरसता के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव का प्राकट्योत्सव (अवतरण दिवस) गुरुवार को भाद्रपद शुक्ल द्वितीया (बीज) पर धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। अलसुबह मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ महाराज के समाधि मंदिर में 108 ज्योत से श्रृंगार महाआरती हुई। मंगला आरती के दौरान बड़ी तादाद में लोग बाबा के दर्शन करने पहुंचे। इस कारण एक किलोमीटर से अधिक लम्बी कतार लग गई। गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ सहित देश व प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे बाबा के हजारों भक्तों ने महाआरती के दर्शन किए। शृंगार आरती के दर्शन के लिए देर रात से ही बाबा रामदेव के भक्त कतार में खड़े नजर आए। इस अवसर पर मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठान हुए।

मसूरिया बाबा मंदिर की व्यवस्था संभालने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि सुबह मंदिर में 108 ज्योत से मंगला आरती की गई। यहां बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की गुफा और बाबा रामदेव मंदिर में महाआरती की गई। मंगला आरती से पूर्व मेला प्रांगण में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। मसूरिया पहाड़ी स्थित बाबा रामदेव मंदिर में बुधवार रात से जातरूओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। गुरुवार तडक़े महाआरती शुरू होने से पूर्व ही हजारों लोग कतारों में लग गए।

मंदिर से काफी दूरी तक लम्बी कतार लगी रही। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर पुलिस लोगों को नियंत्रित करने की मशक्कत में जुटी रही। हाथों में पताका थामे बाबा के जयकारे लगाते हुए भक्त देश के विभिन्न हिस्सों से जोधपुर पहुंचे। जातरुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड अपनी सेवाएं दे रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था मुख्य गर्भ गृह में प्रवेश करते ही रहेगी।

इसके अलावा मंदिर प्रशासन की तरफ से पूरे मंदिर में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उनके लिए एक अलग से सीसीटीवी रूम बनाया गया है। मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु रामदेवरा दर्शन के लिए जाते हैं वो पहले मसूरिया मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। पूरे भाद्रपद मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की और से विशेष व्यवस्था की गई है।

Read More जेवराती सोना 500 रुपए और चांदी 400 रुपए सस्ती, बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चली

Post Comment

Comment List

Latest News

रेबड़ी या फ्रीबीज बन्द करनी हैं तो जल्द करवाएं सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना : गहलोत रेबड़ी या फ्रीबीज बन्द करनी हैं तो जल्द करवाएं सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना : गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी राज्यों में फ्रीबीज या रेबड़ी बंद करने के लिए केंद्र सरकार से जल्दी जनगणना...
युवा कांग्रेस ने किया बेरोजगारी के खिलाफ संसद का घेराव : मोदी पर चंद पूंजीपतियों के लिए काम करने का लगाया आरोप, कहा- अडानी-अंबानी से दोस्ती निभाने से देश की सेवा नहीं होती
बीएसएनएल की IFTV सेवा को जनता का अपार समर्थन, उपभोक्ताओं को 400 से अधिक एचडी और एसडी चैनल मुफ्त में उपलब्ध
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग पचपदरा-बागुंडी खण्ड का निरीक्षण, निर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराजगी
बस्सी के हरड़ी हरध्यानपुरा में अवैध खनन पर एक्शन, 5 मशीनों सहित 14 वाहन जब्त
देवनानी पहुंचे गुरुग्राम, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के पिता के निधन पर व्यक्त किया शोक
देश में एक साथ चुनाव से देश का होगा विकास, राजनीतिक वैमनस्यता होगी कम : सुनील बंसल