पुराना हाईकोर्ट परिसर में फर्जी अधिवक्ता होने के संदेह में व्यक्ति को पकड़ा : पुलिस के हवाले किया, अग्रिम पड़ताल जारी
पूछताछ में उसने खुद का नाम भवानी शुक्ला होना बताया
इस बारे में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनलाल ठोलिया ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया है।
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट पुराना परिसर में आज सुबह एक संदिज्ध व्यक्ति पकड़ा गया। उसके फर्जी वकील होने की आशंका में बाद में उसे उदयमंदिर पुलिस के हवाले कर दिया गया। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष के समक्ष उसे पेश किया गया। मगर बाद में पुलिस को बुलाया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने खुद को निर्दोष होना माना है। जानकारी के अनुसार आज सुबह राजस्थान हाईकोर्ट पुराना परिसर में एक संदिज्ध व्यक्ति पकड़ा गया। अधिवक्ताओं का मानना था कि यह व्यक्ति फर्जी वकील बनकर आया था। उसके पास में कोई दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ में उसने खुद का नाम भवानी शुक्ला होना बताया।
इस बारे में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनलाल ठोलिया ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया है। इससे पहले भी कुड़ी क्षेत्र में एक फर्जी वकील के कार्यालय का पता लगा था। जो आदमी आज भी सलाखों के पीछे है। आज पकड़ा गया व्यक्ति भी फर्जी अधिवक्ता है। इधर उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से पड़ताल की जा रही है। फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है। उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर पाबंद करवाया जा रहा है।

Comment List