होटल चैकिंग में पकड़े गए ऑनलाइन गेमिंग से फ्रॉड करने वाले
सात मोबाइल, 19 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड बरामद
यहां रजिस्टर में इंद्राज कार्रवाई देखी गई तब पता चला, कि आज ही तीन युवक उत्तरप्रदेश से आकर रूम में ठहरें है।
जोधपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के बीच पुलिस आयुक्तालय की तरफ से संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए शनिवार रात को पुलिस ने शहर की होटलों व सरायों सहित अन्य स्थलों पर चैकिंग अभियान चला पावटा ए रोड स्थित एक होटल के कमरें में उत्तरप्रदेश के तीन युवकों पकड़ा गया। युवक ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े है और ये यहां किसी को ऑनलाइन गेम सिखाने के लिए आए थे।
कमरें की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से सात मोबाइल, 3 एटीएम कार्ड व 19 सिम कार्ड जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट एवं जुआ अधिनियम का केस बनाया गया है।एएसआई हनुमानराम ने बताया, कि शनिवार को पावटा ए रोड पर आई एक होटल ट्रीबो में रेड देकर चैकिंग की गई। यहां रजिस्टर में इंद्राज कार्रवाई देखी गई तब पता चला, कि आज ही तीन युवक उत्तरप्रदेश से आकर रूम में ठहरें है।
इस पर पुलिस ने रूम में दबिश दी और वहां तीन युवकों उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर स्थित अंदरायपुर निवासी शाहबाद अहमद शाह पुत्र शहबाज अहमद शाह, मुजामिल शाह पुत्र अब्दुल शाह एवं अजयकांत पुत्र हनुमान प्रसाद तिवारी से पूछताछ की। इस पर पता लगा कि तीनों युवक ऑनलाइन गेम महादेव एप चलाते है। जो लोगों को फर्जी तरीके से स्क्रीन शॉट भेज कर धोखाधड़ी करते है।
ट्रेन से पहुंचे थे जोधपुर
पूछताछ मेंपता लगा कि यह लोग शनिवार को टेÑन से जोधपुर पहुंचे थे। यहां इस होटल में रूम किराया पर लिया और होटल वाले को भी ऑनलाइन पेमेंट किया।

Comment List