केंद्र ने राजस्थान से लगातार भेदभाव किया: गहलोत

केंद्र ने राजस्थान से लगातार भेदभाव किया: गहलोत

करौली के धीराम सरपंच के पुरा के पास में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते गहलोत ने कहा कि हमने बड़े दिल से काम किया है, 36 कौम का ध्यान रखा है और पिछले 5 वर्ष में जो कल्याणकारी योजनाएं बनायीं और उनका लोगों को लाभ मिला है, इससे हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार रिपीट होगी।

न्यूज सर्विस/नवज्योति, गंगापुर सिटी/ करौली। शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम पौने 5 बजे गंगापुर सिटी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा का संबोधित करने पहुंचे। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमने गंगापुर वासियों की मांग पर इसे जिला बनाया है जिससे यहां पर विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। जनसभा में सीएम ने अपने भाषण के दौरान सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुसार सात गारंटियों का वादा किया। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। केंद्र सरकार राजस्थान से भेदभाव कर रही है। बीजेपी के संकल्प पत्र पर सीएम बोले हमारी स्कीमों को बदल-बदल कर लिखा गया। 

हमने दिल से काम किया, 36 कौम का ध्यान रखा है
करौली के धीराम सरपंच के पुरा के पास में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते गहलोत ने कहा कि हमने बड़े दिल से काम किया है, 36 कौम का ध्यान रखा है और पिछले 5 वर्ष में जो कल्याणकारी योजनाएं बनायीं और उनका लोगों को लाभ मिला है, इससे हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार रिपीट होगी। कांग्रेस शुरू से ही सभी को साथ लेकर चलने का काम करती रही है और उसका कारण है कि कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास और भरोसा सर्वाधिक रहा है। हम जो कहते हैं वो करते हैं, जबकि भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है। उन्होंने आम जन से कहा कि किसी भी प्रकार की जुमलेबाजी में नहीं आएं और आपकी अपनी कांग्रेस को ही मजबूत करें, मैं यहीं कहने आपसे आया हूं।

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा प्रदेश कार्यालय में एसआईआर पर कार्यशाला आज, सीएम भजनलाल भी उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में एसआईआर पर कार्यशाला आज, सीएम भजनलाल भी उपस्थित
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुधवार यानी आज दोपहर 3 बजे एसआईआर (SIR) अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन...
रोड चालान राजस्व और ओवरलोड कार्रवाई में आरटीओ प्रथम प्रदेश में अव्वल, 18 हजार से अधिक मामलों में कार्रवाई
बर्लिन पहुंचे राहुल गांधी, ओवरसीज कांग्रेस ने किया जोरदार स्वागत, प्रवासी भारतीयों से करेंगे संवाद
53 वर्ष के हुए जॉन अब्राहम : मॉडलिंग से की करियर की शुरूआत, जानें अभिनेता से निर्माता बनने तक के सफर के बारे में 
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हरिदेव जोशी को विधानसभा में दी गई पुष्पांजलि, वासुदेव देवनानी ने कहा- राजस्थान की राजनीति के सशक्त स्तंभ और अनुभवी जननेता थे हरिदेव जोशी
पीएम मोदी ने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए जाने पर इथियोपिया सरकार का आभार व्यक्त किया, बोलें-मेरे लिए बहुत गर्व की बात
आरजीएचएस अधिकृत केमिस्टों छह महीने से नहीं हुआ भुगतान, सरकार से लगाई गुहार