फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव से 15 विद्यार्थियों सहित 18 लोग हुए बीमार

कोटा ग्रामीण के गढ़ेपान स्थित सीएफसीएल फैक्ट्री से हुआ गैस का रिसाव

फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव से 15 विद्यार्थियों सहित 18 लोग हुए बीमार

गढ़ेपान गांव में मचा हड़कंप, कलक्टर सहित लवाजमा मौके पर पहुंचा।

सीमलिया। कोटा जिले के सीमलिया के समीप गढ़ेपान गांव में  चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (सीएफसीएल) फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक अमोनिया गैस रिसाव से समीप के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के 15 स्टूडेंट सहित 18 लोग बीमार हो गए। अमोनिया गैस के रिसाव से गढ़ेपान में अफरा-तफरी बच गई। गैस की बदबू  से लोग परेशान हो गए। आनन-फानन में बच्चों को सीएफसीएल के अस्पताल में ले जाया गया। जहां से 4 विद्यार्थियों को कोटा के जेके लोन अस्पताल, 3 को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि शेष का सीएफसीएल के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का लवाजमा घटनास्थल पर पहुंच गया। मौके पर स्थिति काबू में है।

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े दस बजे सीएफसीएल फैक्टी से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। इस दौरान फैक्ट्री के नजदीक ही स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रार्थना  चल रही थी। इस दौरान गैस रिसाव से कुछ बच्चों की तबियत खराब हो गई। लेकिन धीरे-धीरे गैस की गंध का प्रभाव बढ़ने पर दो घंटे बाद स्कूल में एक-एक कर बच्चे गिरने लगे और बेसुध हो गए। बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होेने लगी। ऐसे में गढ़ेपान गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीएफसीएल प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जैसे तैसे फैक्ट्री में गैस रिसाव पर काबू पाया गया। अमोनिया गैस के तेज गंध से 15 स्कूली बच्चे, एक चपरासी तथा एक महिला सहित 18 लोगों की तबियत अधिक खराब हो गई जिन्हें सीएफसीएल के अस्पताल ले जाया गया। हालत अधिक खराब होने पर 4 बच्चों को कोटा के जेके लोन, 3 लोगों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल फैक्ट्री में गैस रिसाव पर रोक लगने से स्थिति काबू में है। जिला कलक्टर, मेडिकल और तकनीकी टीमों का लवाजमा घटनास्थल पर पहुंच गया।  गैस रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है।

इनका कहना है 
सीएफसीएल फैक्ट्री से किसी तरह की अमोनिया गैस का रिसाव नहीं हुआ है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। गैस रिसाव के संबंध में जांच की जा रही है। 
- शशांक राजावत, डिप्टी मैनेजर, सीएफसीएल 

Post Comment

Comment List

Latest News

रेबड़ी या फ्रीबीज बन्द करनी हैं तो जल्द करवाएं सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना : गहलोत रेबड़ी या फ्रीबीज बन्द करनी हैं तो जल्द करवाएं सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना : गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी राज्यों में फ्रीबीज या रेबड़ी बंद करने के लिए केंद्र सरकार से जल्दी जनगणना...
युवा कांग्रेस ने किया बेरोजगारी के खिलाफ संसद का घेराव : मोदी पर चंद पूंजीपतियों के लिए काम करने का लगाया आरोप, कहा- अडानी-अंबानी से दोस्ती निभाने से देश की सेवा नहीं होती
बीएसएनएल की IFTV सेवा को जनता का अपार समर्थन, उपभोक्ताओं को 400 से अधिक एचडी और एसडी चैनल मुफ्त में उपलब्ध
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग पचपदरा-बागुंडी खण्ड का निरीक्षण, निर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराजगी
बस्सी के हरड़ी हरध्यानपुरा में अवैध खनन पर एक्शन, 5 मशीनों सहित 14 वाहन जब्त
देवनानी पहुंचे गुरुग्राम, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के पिता के निधन पर व्यक्त किया शोक
देश में एक साथ चुनाव से देश का होगा विकास, राजनीतिक वैमनस्यता होगी कम : सुनील बंसल