फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव से 15 विद्यार्थियों सहित 18 लोग हुए बीमार

कोटा ग्रामीण के गढ़ेपान स्थित सीएफसीएल फैक्ट्री से हुआ गैस का रिसाव

फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव से 15 विद्यार्थियों सहित 18 लोग हुए बीमार

गढ़ेपान गांव में मचा हड़कंप, कलक्टर सहित लवाजमा मौके पर पहुंचा।

सीमलिया। कोटा जिले के सीमलिया के समीप गढ़ेपान गांव में  चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (सीएफसीएल) फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक अमोनिया गैस रिसाव से समीप के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के 15 स्टूडेंट सहित 18 लोग बीमार हो गए। अमोनिया गैस के रिसाव से गढ़ेपान में अफरा-तफरी बच गई। गैस की बदबू  से लोग परेशान हो गए। आनन-फानन में बच्चों को सीएफसीएल के अस्पताल में ले जाया गया। जहां से 4 विद्यार्थियों को कोटा के जेके लोन अस्पताल, 3 को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि शेष का सीएफसीएल के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का लवाजमा घटनास्थल पर पहुंच गया। मौके पर स्थिति काबू में है।

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े दस बजे सीएफसीएल फैक्टी से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। इस दौरान फैक्ट्री के नजदीक ही स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रार्थना  चल रही थी। इस दौरान गैस रिसाव से कुछ बच्चों की तबियत खराब हो गई। लेकिन धीरे-धीरे गैस की गंध का प्रभाव बढ़ने पर दो घंटे बाद स्कूल में एक-एक कर बच्चे गिरने लगे और बेसुध हो गए। बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होेने लगी। ऐसे में गढ़ेपान गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीएफसीएल प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जैसे तैसे फैक्ट्री में गैस रिसाव पर काबू पाया गया। अमोनिया गैस के तेज गंध से 15 स्कूली बच्चे, एक चपरासी तथा एक महिला सहित 18 लोगों की तबियत अधिक खराब हो गई जिन्हें सीएफसीएल के अस्पताल ले जाया गया। हालत अधिक खराब होने पर 4 बच्चों को कोटा के जेके लोन, 3 लोगों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल फैक्ट्री में गैस रिसाव पर रोक लगने से स्थिति काबू में है। जिला कलक्टर, मेडिकल और तकनीकी टीमों का लवाजमा घटनास्थल पर पहुंच गया।  गैस रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है।

इनका कहना है 
सीएफसीएल फैक्ट्री से किसी तरह की अमोनिया गैस का रिसाव नहीं हुआ है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। गैस रिसाव के संबंध में जांच की जा रही है। 
- शशांक राजावत, डिप्टी मैनेजर, सीएफसीएल 

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत