कोटा जिले में 11 बजे तक 26.87 फीसदी मतदान
युवाओं में उत्साह
जिले में 8 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हो चुका था जब कि 11 बजे तक यह प्रतिशत बढ़कर 2.87 पर पहुंच गया।
कोटा। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में भारी उत्साह बना हुआ है। कोटा शहर सहित ग्रामीण इलाके में मतदान शुरू होने के निर्धारित समय 7 बजे से पहले ही कई मतदान स्थलों पर लोगों की कतार लग गई। जिले में 8 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हो चुका था जब कि 11 बजे तक यह प्रतिशत बढ़कर 2.87 पर पहुंच गया।
जिले की पीपलादा सीट पर 27.4 सांगोद सीट पर 28.2 कोटा उत्तर में 25.62 दक्षिण में 26.09, लाडपुरा में 27.09 व रामगंजमंडी में 26.66 फीसदी मतदान हो चुका था। सम्पूर्ण जिले में 26.87 प्रतिशत मतदान काउंट किया गया। पहले दौर में 8 बजे तक 12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इस बार कोटा में युवा मतदाताओं में खासा जोश बना हुआ है। स्थिति यह है कि कोटा निवासी मृणाल सिसोदिया पूणें से वोट करने के लिए कोटा पहुंची। मृणाल पहली बार वोट कास्ट कर रही थी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी दिखाकर अच्छा लगा। मैं वोट डालने को लेकर काफी एक्साइट थी। कम से कम हम इस माध्यम से अपना मत तो रख ही सकते हैं।
Comment List