एलन कोचिंग संस्थान के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या : गत वर्ष बारह माह में हो चुकी 24 स्टूडेंट की मौत, परिजनों को कहा- ट्रेन लेट है मैं आ रहा हूं, फिर कूद गया रेल के आगे
शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया
साल की शुरूआत अभी पूरी तरह से हुई भी नहीं है और कोचिंग स्टूडेंट की मौत का सिलसिला शुरू हो गया। रात जब पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था, उस दौरान एलन कोचिंग संस्थान के एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
कोटा। साल की शुरूआत अभी पूरी तरह से हुई भी नहीं है और कोचिंग स्टूडेंट की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार रात जब पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था, उस दौरान एलन कोचिंग संस्थान के एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार छात्र कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। जानकारी के अनुसार हरियाणा के सिरसा स्थित हिमायू खेड़ा निवासी 16 वर्षीय सत्कार सिंह राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल में रह रहा था। वह यहां एलन कोचिंग संस्थान से करीब दो साल से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहा था।
25 जनवरी को उसे अपने घर जाना था। इसी दौरान उसने न्यू कोटा रेलवे स्टेशन से डाढ़ देवी के बीच दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्म हत्या कर ली। छात्र के पिता कुलदीप सिंह ने 26 जनवरी को उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनका पुत्र सत्कार सिंह(16) राजीव गांधी नगर स्थित सिगनेचर टावर हॉस्टल में रहता था और एलन कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। 25 जनवरी की शाम को कोटा से पुलिस का फोन आया कि उनके पुत्र की ट्रेन से कटने पर मौत हो गई है। यह घटना न्यू कोटा रेलवे स्टेशन से डाढ़ देवी के बीच की है। इसके बाद वे कोटा आए हैं और थाने में पुत्र की मौत के मामले की रिपोर्ट देकर इसकी जांच की मांग की है। उद्योग नगर थानाकिारी जितेन्द्र सिंह की जांच के बाद मामला आत्महत्या का पाए जाने पर बीएनएस की धारा 108 में मुकदमा दर्ज किया है।
ट्रेन से अपने घर जाना था
जानकारी के अनुसार सत्कार सिंह कोटा में दो साल से रह रहा था। उसका कोर्स पूरा हो गया था। वह कक्षा 12 वीं में पढ़ता था। 25 जनवरी को उसे ट्रेन से घर जाना था। उसी दिन कुछ समय पहले उसकी परिजनों से फोन पर बात हुई थी। जिसमें उसने ट्रेन तीन घंटा लेट होना बताया था। इसके बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। कोचिंग स्टूडेंट की आत्महत्या और मौत का सिलसिला रुक नहीं रहै है। पिछले वर्ष 2025 में जनवरी से दिसम्बर के म्ध्य ही 24 स्टूडेंट की मौत हो गई। इनमें से सर्वाधिक ने आत्महत्या की जब कि चार स्टूडेंट की मौत को पुलिस संदिग्ध मान जांच कर रही है।
इनका कहना है
रविवार रात 8:30 बजे युवक के ट्रेन के आगे कूदने की सूचना मिली। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था। मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा जिले के गांव हिमायू खेड़ा निवासी सत्कार सिंह के रूप में हुई। परिजन सोमवार को कोटा पहुंचे। जिनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। आत्महत्या के कारणों की हर पहलू से जांच की जा रही है।
-जितेंद्र सिंह, उद्योग नगर थाना अधिकारी।
नहीं दिया जवाब : मामले को लेकर एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व नितेश शर्मा को फोन कर व वाट्सएप मैसेज देकर उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Comment List