रामलीला में नजर आएंगे 3 से 67 वर्ष तक के कलाकार

रामायण प्रसंगों से कोचिंग विद्यार्थियों को भी दिए जाएंगे प्रेरक संदेश

रामलीला में नजर आएंगे 3 से 67 वर्ष तक के कलाकार

संस्था के साथ थिएटर एल्बम्स तथा फिल्मों में कार्य करने का अनुभ रखने वाले कलाकारों की एक सशक्त टीम है।

कोटा। दशहरा मेले के दौरान रविवार से श्रीराम रंगमंच  पर होने वाली रामलीला में जहां 3 साल से लेकर 67 वर्ष तक के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। वहीं शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों में तनाव कम करने के लिए रामायण के प्रसंगों से प्रेरक संदेश भी दिए जाएंगे। दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर कोटा की राघवेन्द्र कला संस्थान मंडली द्वारा रात 8.30 से 12 बजे तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। रामलीला में पुरुष व महिलाएं और बाल कलाकार शामिल होंगे। कलाकारों में 3 वर्ष के अभ्यंत गौतम से लेकर 67 वर्ष के निदेशक बृजराज गौतम तक कलाकार शामिल हैं। कलाकार विभिन्न व्यवसाययों से जुड़े हुए हैं। रामलीला मंडली में चार प्रमुख परिवार जुड़े हुए हैं जिनके पुत्र पुत्री चाचा भतीजे इत्यादि रामलीला में रोल करते दिखाई देंगे। 

राघवेन्द्र कला संस्थान के  निदेशक बृजराज गौतम ने बताया कि  इसके अतिरिक्त 6 संगीत कलाकारों का दल भी रहेगा। रामलीला मंचन के संवादों को वाल्मीकि रामायण, श्री रामचरितमानस, राधेश्याम रामायण व कदम्ब रामायण से प्रसंग प्रेरक व रुचिकर बनाए गए हैं। इस वर्ष नए दृश्यों का समावेश भी किया गया है। प्रत्येक दृश्य के माध्यम से दर्शकों को कुछ संदेश भी दिया जाएगा। कोटा में कोचिंग छात्रों द्वारा हताश होकर जो आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही है। रामायण के माध्यम से उन्हें भी प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा। रामलीला के अंतर्गत 9 पर्दे जिसमें जारी के रंगीन महल के जंगल इत्यादि के पर्दे शामिल होंगे, पीछे राज दरबार का भव्य सेट भी बनाया जाएगा जो पूरी रामलीला के अंतर्गत तीन बार परिवर्तित किया जाएगा। रामलीला के बीच काम आने वाले रथ ,पुष्पक विमान, गरुड़ इत्यादि मंच पर प्राकृतिक रूप से चलते हुए प्रतीत होंगे। वहीं पहाड़, पुष्प वाटिका व अशोक वाटिका के दृश्य भी मनमोहक दिखाई देंगे। 

इस वर्ष राम लक्ष्मण रावण सीता व हनुमान जी की नई पोशाकें भी  तैयार की गई है जिससे कि ईश्वरीय स्वरूप का आकर्षक देखते ही बनेगा। प्रवक्ता वैभव गौतम ने बताया कि संस्था द्वारा मुख्य श्री राम रंगमंच पर लगभग 17 बार रामलीला का मंचन किया है तथा अपने अभिनय क्षमता का लोहा बनाया है। संस्था के साथ थिएटर एल्बम्स तथा फिल्मों में कार्य करने का अनुभ रखने वाले कलाकारों की एक सशक्त टीम है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई