बीबीए औंधे मुंह गिरा तो बीसीए सरपट दौड़ा

गवर्नमेंट कॉमर्स एडमिशन को जूझ रहा, गवर्नमेंट साइंस रेगुलर क्लासें चला रहा

बीबीए औंधे मुंह गिरा तो बीसीए सरपट दौड़ा

कॉमर्स में एमबीए व साइंस कॉलेज में एमसीए नहीं हुआ शुरू।

कोटा। शहर के दो सरकारी कॉलेजों में एक ही समय शुरू हुए प्रोफेशनल कोर्सेज की तस्वीर भी अलग-अलग नजर आ रही है। गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज में खुला बीबीए जहां शुरू होने से पहले ही दम तोड़ता नजर आ रहा है वहीं गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में बीसीए सरपट दौड़ रहा है। वाणिज्य महाविद्यालय बीबीए में एडमिशन को तरस रहा है, तीन बार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के बावजूद विद्यार्थियों ने दाखिले में रुचि नहीं दिखाई। जबकि, राजकीय महाविद्यालय कोटा में बीसीए का एक चौथाई कोर्स पूरा हो चुका है। शिक्षाविदें का तर्क है, प्रोफेशनल कोर्सेज  के हालात के लिए प्रवेश प्रक्रिया  में अनावश्यक देरी जिम्मेदार है। वहीं, कॉलेज प्रशासन सामूहिक प्रयास में कमी भी बड़ा कारण हो सकती है। 

बीबीए : 3 बार अंतिम तिथि बढ़ी, रुझान नहीं 
राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में बीबीए कोर्स  अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में खुला था, लेकिन दाखिले में विद्यार्थियों ने रुचि नहीं दिखाई और अंतिम तिथि समाप्त हो गई। इसके बाद आयुक्तालय ने फिर से अंतिम तिथि बढ़ाई, काफी जद्दोहजद के बाद 3 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। तीसरी बार फिर से अंतिम तिथि बढ़ाने के बावजूद 14 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किए। जिसमें से मात्र 9 ही विद्यार्थियों ने फीस जमा करवाई। 

60 सीटों पर नौ ही दाखिले, कोर्स शुरू नहीं
बीबीए में 60 सीटें निर्धारित हैं, जिसके मुकाबले अब तक मात्र 9 ही सीट भरी है। कोर्स चलाने के लिए कम से कम 10 विद्यार्थियों का एडमिशन होना जरूरी है लेकिन अंतिम तिथि गुजरने के एक माह बाद भी दस का कोटा पूरा नहीं हुआ।  हालांकि, कॉलेज प्रशासन द्वारा आवेदन करने वाले छात्रों से सम्पर्क कर फीस जमा करवाने के लिए काउंसलिंग की जा रही है। हालांकि, कक्षाएं शुरू करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

बीसीए : एक चौथाई कोर्स पूरा, नियमित क्लासें
गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में बीसीए कम्प्यूटर डिग्री कोर्स के प्रति विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। 21 स्टूडेंट्स एडमिशन ले चुके हैं। एक अक्टूबर से ही कक्षाओं के साथ कोर्स शुरू हो गया। विद्या संबल पर शिक्षक भी लगा दिए गए। नियमित कक्षाएं चल रही हैं, दिसम्बर-जनवरी के बीच प्रथम सेमेस्टर के एग्जाम होने हैं। अब तक एक चौथाई से ज्यादा कोर्स पूरा हो चुका है। लैब में प्रेक्टिकल भी करवाए जा रहे हैं। हालांकि, कॉलेज प्रशासन के व्यक्तिगत प्रयासों से कम समय व विपरीत परिस्थितियों में सफलतापूर्वक बीसीए संचालित हो सका। 

Read More समित शर्मा ने गोपालन विभाग का किया औचक निरीक्षण, 9 अधिकारी- कर्मचारियों को थमाए नोटिस  

शिक्षकों के व्यक्तिगत प्रयासों से दौड़ा बीसीए
राजकीय महाविद्यालय कोटा की प्राचार्य प्रतिमा श्रीवास्तव का कहना है,  बीसीए के सफलतापूर्वक संचालन में कॉलेज प्रशासन के व्यक्तिगत प्रयास अहम भूमिका में रहे। शिक्षकों ने प्रचार-प्रसार करने के साथ वन टू वन विद्यार्थियों से सम्पर्क किया। उन्हें कोर्सेज से संबंधित जानकारी व सुविधाओं से अवगत किया। उनकी समस्याओं व शंकाओं का संतोषजनक निवारण किया। इससे उत्साहित विद्यार्थियों ने बीसीए में एडमिशन लिए। वर्तमान में बीसीए की नियमित कक्षाएं व प्रेक्टिल करवाए जा रहे हैं। 

Read More मकान के बाहर 4 साल की बच्ची से ज्यादती, भाई के साथ गई थी ट्यूशन

विद्यार्थियों का कहना है
बीबीए में एडमिशन तब शुरू हुए जब बीकॉम प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। ऐसे में हम बीकॉम छोड़ बीबीए में कैसे दाखिला  लेते। प्रोफेशनल कोर्स के बुरे हाल के लिए जिम्मेदार सरकार की लेटलतीफी जिम्मेदार है। अभी हमारे साथियों ने बीबीए की फीस जमा करवा दी है लेकिन कोर्स अब तक शुरू नहीं हुआ। ऐसे में दिसम्बर-जनवरी तक प्रथम सेमेस्टर के एग्जाम होने हैं। ऐसे में कोर्स कब शुरू होगा, फेकल्टी कब आएगी और कब सिलेबस पूरा होगा। असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 
- योगेंद्र चंद, ज्ञानदेव कुमार, आशिष शृंगी, छात्र 

Read More भारत जोड़ो यात्रियों को मिलेगा पीसीसी कार्यकारिणी में मौका, विधायक-सांसदों से नए भवन के लिए ली जाएगी सहयोग राशि

बीसीए में एडमिशन लेकर उत्साहित हैं। नियमित कक्षाएं लग रही हैं। लैब में 15 से ज्यादा कम्प्यूटर हैं, जहां फेकल्टी द्वारा सब्जेक्ट क्लास के बाद प्रेक्टिकल करवाते हैं। कॉलेज प्रशासन द्वारा साधन संसाधनों की उपलब्धता के साथ छात्रहित का ख्याल रखा जा रहा। अब तक प्रथम सेमेस्टर का एक चौथाई सिलेबस भी पूरा हो चुका है। परीक्षा से पहले कोर्स पूरा होने की उम्मीद है। 
- सत्येंद्र कुमार, हर्ष गौतम

इनका का कहना है
बीसीए की नियमित कक्षाएं लग रही हैं। 21 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है। अभी भी विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं, उनका कोर्स एस्ट्रा क्लासें लगवाकर पूरा करवाएंगे। यूजीसी के मापदंडों के अनुसार वेल क्वालिफाइड शिक्षक विद्या संबल पर रखे हैं। कम्प्यूटर लैब में 15 से ज्यादा कम्प्यूटर हैं, जहां फेकल्टी नियमित विद्यार्थियों को प्रेक्टिल करवा रहे हैं। नई लैब बनाने व सुविधाओं में विस्तार के लिए प्रस्ताव बनाकर आयुक्तालय को भेजा है। विद्यार्थियों की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। 
- प्रतिमा श्रीवास्तव, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय

बीबीए में अभी तक 9 विद्यार्थियों ने फीस जमा करवाई है। जबकि, आवेदन 14 जनों ने किया था। इनमें से तीन छात्रों ने कहीं ओर एडमिशन ले लिया है। हालांकि,  सरकार ने 10 छात्रों के दाखिला लेने पर कोर्स शुरू करने की राहत दी है। ऐसे में विद्यार्थियों को कन्वेंस किया जा रहा है। जल्द ही कोर्स शुरू करवाए जाने का प्रयास है। 
- हितेंद्र कुमार, प्राचार्य राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय

Post Comment

Comment List

Latest News

सोने की कीमत में एक हजार रुपए की कमी, चांदी भी 3600 रुपए सस्ती सोने की कीमत में एक हजार रुपए की कमी, चांदी भी 3600 रुपए सस्ती
वायदा बाजार में नरमी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड गिरावट आई।
8 लाख घरों को नल से पानी उपलब्ध कराने पर खर्च होंगे 5 हजार करोड़, अमृत मिशन के तहत प्रक्रिया होगी शुरू
अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में भिड़े पक्ष-विपक्ष, सभापति ने स्थगित की कार्यवाही
बजट की तैयारियां तेज, सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव
रोडवेज में होगी 500 कर्मचारियों की भर्ती
फोर्टी की विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक, विदेशी व्यापार को बढ़ाने पर की चर्चा 
भगदड़ मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार