सास के 30 लाख के जेवर व नकदी चुराकर बहू ने प्रेमी को दिए, प्रेमी ने अय्याशी में उड़ाया,

दोस्त के नाम पर लिया दस लाख का लोन

सास के 30 लाख के जेवर व नकदी चुराकर बहू ने प्रेमी को दिए, प्रेमी ने अय्याशी में उड़ाया,

अज्ञात चोर अलमारी का ताला तोड़कर मेरी मां के 25 तोले सोने के व 500 ग्राम चांदी के गहने तथा 2 लाख रुपए नगद चुराकर ले गए।

कोटा। बारां जिले की अन्ता पुलिस ने 6 महीने पहले पलायथा क्षेत्र में दिन दहाड़े 30 लाख रुपए के जेवर एवं नकदी की चोरी की घटना का  खुलासा करते हुए आरोपी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी के लिए बहू ने ही अपने सास के गहने और घर में रखे दो लाख नगद रुपए चोरी किए थे। आरोपी बहू वैशाली लक्षकार (25) पत्नी नवीन निवासी पलायथा और उसके प्रेमी शाहरुख खान उर्फ फतरु (23) पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी नयापुरा काला कुआं से पूछताछ की जा रही है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि गत 25 अक्टूबर को पलायथा निवासी नवीन लक्षकार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि घर के सामने मेरी जनरल स्टोर की दुकान है। मां किसी काम से कोटा चली गई थी। घर पर पत्नी वैशाली अकेली थी, जो बाथरुम में कपड़े धो रही थी। अज्ञात चोर अलमारी का ताला तोड़कर मेरी मां के 25 तोले सोने के व 500 ग्राम चांदी के गहने तथा 2 लाख रुपए नगद चुराकर ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर गहनता से अनुसंधान शुरू की गई।

दोस्त के नाम पर लिया दस लाख का लोन     
शाहरुख ने गहनों को बारां में अपने दो दोस्त सोहेल व शहादत के नाम से 10 लाख रुपए का बजाज गोल्ड लोन बैंक लिया और उन पैसों को अय्याशी व दारु पीने में खर्च कर दिए। इन पैसों से दो पुराने फोर व्हीलर भी खरीद लिए।

वैशाली ने अपने ही घर में चोरी करने की बनाई योजना 
उसने बताया कि  यह चोरी उसने व प्रेमी शाहरुख उर्फ फतरु के साथ की है। शाहरुख को डिटेन कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। बताया की वह बेरोजगार है और वैशाली को 10 साल से जानता है। उनमें गहरी दोस्ती है।  काम धंधा करने के लिए कुछ रुपयों की आवश्यकता होने के बारे में वैशाली को कहा तो वह बोली उसके पास अभी दो लाख रुपए और सास का 25-30 तोला सोना है, जिसे चुराकर तुम को दे सकती हूं। उसका तुम गोल्ड लोन लेकर कोई काम धंधा चालू कर लेना। वैशाली ने अपने ही घर में चोरी करने की योजना बनाई। घटना से एक दिन पहले वैशाली की सास किसी काम से कोटा चली गई थी। उसी दिन शाम को वैशाली ने अपने प्रेमी शाहरुख को फोन करके बारां से बुला लिया तथा जेवर व नगदी कपडे की थैली में बांधकर घर के पिछवाडे से शाहरुख को दे दिये।

टीम ने घटना स्थल का किया निरीक्षण  
मामले की जांच के लिए गठित टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा कोटा से एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड, एमओबी टीम व साइबर टीम को बुला आवश्यक साक्ष्य जुटाए। घटना के समय घर में केवल वैशाली ही मौजूद थी। गठित टीम ने शक के आधार पर वैशाली से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने सच कबूल लिया। 

Read More ख्वाजा साहब के 814वें उर्स की छड़ियां लेकर आ रहे हैं दो हजार से ज्यादा कलंदर, 17 मई को चढ़ाया जाएगा झंडा

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश