झूठे साबित हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के दावे

गंदगी से अटे अवरुद्ध नाले व आधुनिक सुविधाघर खोल रहे सफाई के दावों की पोल

झूठे साबित हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के दावे

सफाई समय पर नहीं हो पा रही है और आमजन को लगातार परेशान होना पड़ रहा है।

सांगोद। नगर पालिका सांगोद की ओर से इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों के बिलकुल उलट है। सांगोद में बपावर रोड स्थित शहीद हेमराज मीणा कॉलोनी के बाहर बह रहा अकेला नाला ही इन दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। स्थानीय निवासियों के अनुसार इस नाले की सफाई कई दिनों से नहीं हुई है। जिससे पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई है और नाले से तीव्र दुर्गंध आने लगी है। स्थानीय लोग नगर पालिका से जल्द से जल्द इस नाले की सफाई करवाने की मांग कर रहे हैं। ताकि उन्हें गंदगी और स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिल सके। वहीं सांगोद के गांधी चौराहा स्थित आधुनिक मूत्रालय की तस्वीर भी सांगोद नगर पालिका के स्वच्छता के दावों के विपरीत ही नजर आ रही है। जहां लगे हुए पॉड्स में गंदगी भरी पड़ी है। मूत्रालय में हाथ धोने के लिए नलों में पानी नहीं आ रहा है। जबकि फर्श पर लगातार बेहिसाब पानी बह रहा है। 

ठौर के ठाकुर बने हुए हैं अधिकारी
स्थानीय निवासियों की मानें तो उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों को प्रत्यक्ष रूप से इस समस्या से अवगत करवाया है। लेकिन सफाई करवाना तो दूर ठौर के ठाकुर बने अधिकारी मौके पर आकर इनकी हालत देखना भी उचित नहीं समझते। जिससे इनकी सफाई समय पर नहीं हो पा रही है और आमजन को लगातार परेशान होना पड़ रहा है। 

सांगोद के गांधी चौराहे पर स्थित आधुनिक मूत्रालय के हालत बहुत खराब है। यहां लगातार पानी बहता रहता है। ठीक से सफाई नहीं होने के करण आसपास रहने वालों का दुर्गन्ध के चलते जीना मुहाल हो रहा है। कई बार पालिका अधिकारियों को प्रत्यक्ष रूप से मैंने खुद इस समस्या के बारे में अवगत करवाया है। लेकिन अधिकारी कभी कर्मचारी नहीं होने तो कभी पालिका के पास बजट नहीं होने का बहाना बना देते हंै। ऐसे में तमाम प्रयासों के बावजूद समस्या लम्बे समय से जस की तस बनी हुई है।
- केशव राठौर, स्थानीय निवासी, सांगोद

सांगोद नगर पालिका के स्वच्छता को लेकर किए जा रहे दावे पूरी तरह झूठे हैं। पिछले कई महीनों से इस नाले की सफाई नहीं हुई है। जिससे कॉलोनी वासियों को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
- राकेश कुमावत, स्थानीय निवासी, सांगोद

Read More वार्ड में सड़क, नाली निर्माण नहीं होने से हो रहा जलभराव

नालों की सफाई निरंतर करवाई जा रही है। जिन नालों की सफाई अभी नहीं हुई है, उनकी सफाई भी अगले एक दो दिन में करवा दी जाएगी। गांधी चौराहे पर आधुनिक मूत्रालय पर भी टूट-फूट सही करवा कर अगले एक दो दिन में सफाई की व्यवस्था करवा दी जाएगी।
- मनोज मालव, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, सांगोद

Read More अधिकारियों के गलत जवाब देने के मुद्दे पर सदन में हुआ हंगामा

Post Comment

Comment List

Latest News

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत : चार स्पिनरों के साथ उतर सकता है भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत : चार स्पिनरों के साथ उतर सकता है भारत
क्रिकेट की दिग्गज टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले...
बिजयनगर छात्रा ब्लैकमेल कांड : आरोपी कुरैशी को वकीलों ने पीटा, पुलिस करती रही बचाने का प्रयास
आरसीए एडहॉक कमेटी का निर्णय : फिर शुरू हुई प्रदेश के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों की पेंशन
आज का भविष्यफल     
गर्मी में बेजुबानों को पानी और चुग्गे की मिलेगी सुविधा : जोगाराम कुमावत
आईआरसीटीसी, आईआरएफसी को मिला नवरत्न का दर्जा, रेलमंत्री ने दी बधाई : 2014 के बाद सभी रेलवे सूची, सार्वजनिक उपक्रमों को नवरत्न का मिला दर्जा
सीबीआई ने कहा संसाधनों की कमी के चलते नहीं कर सकते मामलों की जांच, हाईकोर्ट ने निदेशक को किया तलब