नाले कचरे से अटे पड़े, बस्तियों में पानी भरने का खतरा

नगर के भीतर बने नालों की नहीं हुई मानसून पूर्व सफाई

नाले कचरे से अटे पड़े, बस्तियों में पानी भरने का खतरा

आम रास्तों में सीसी व इंटरलॉकिंग नहीं होने से लोगों को होगी परेशानी।

सुल्तानपुर। नगर में मानसून से पूर्व होने वाले नालों व नालियों की सफाई नहीं होने से हर साल की तरह इस साल भी बस्तियां जलमग्न होने की आशंका है। जिससे कई मोहल्लों में नाले-नालियों का गंदा पानी घरों में घुस जाएगा। साथ ही नगर के भीतर स्थित नाले की सफाई नहीं होने के कारण तेज बारिश होने पर निचली बस्ती के घरों में भी पानी भरने का अंदेशा गहरा गया है। जानकारी के अनुसार नगर सहित क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बारिश के पूर्व नगर में स्थित नालों की सफाई नहीं हो सकी। अगर समय रहते सफाई नहीं हुई तो तेज बारिश होने के बाद नाले ओवरफ्लो हो जाएंगे और बस्तियों में पानी भरने की आशंका गहरा जाएगी। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वार्ड पार्षद मरगूब हुसैन एवं वार्ड पार्षद इरशाद अंसारी ने बताया कि सुल्तानपुर थाने के सामने से मठ के बालाजी की ओर जा रहे नाले की सफाई नहीं होने के कारण नगर वासियों को समस्या आ सकती है। नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराने पर जेसीबी मशीन भेजी गई थी। लेकिन नाले की पूर्ण रूप से सफाई नहीं हो सकी। 100 फीट तक ही नाले की सफाई हो सकी है। पूरे नाले की सफाई जब तक नहीं होगी, तब तक बस्तियों में पानी भरने का खतरा मंडराता रहेगा। नाला ओवरफ्लो होने के कारण पानी घरों तक पहुंच सकता है। साथ ही गुर्जरों की टेक के नीचे बने नाले की भी सफाई होना आवश्यक है। अन्यथा मेदपुरा मोहल्ले में भी पानी भरने की आशंका है।

बारिश में आम रास्तों पर भरा रहता है पानी
नगर के आम रास्तों में पानी की निकासी के लिए सुचारू व्यवस्था नहीं होने के कारण जगह-जगह पानी भरा रहता है। जिससे आमजन व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस रास्ते से होकर नगर वासियों के साथ की खंडगांव, इस्लाम नगर, बॉस कॉलोनी आदि के लोग भी निकलते हैं। आम रास्ते पर पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

20 वर्षों से आम रास्ते की समस्या से जूझ रहे हैं लोग 
जानकारी के अनुसार बॉस कॉलोनी की कुछ गलियों में आम रास्ते पर सीसी सड़क एवं इंटरलॉकिंग नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में पानी भर जाता है। कॉलोनी वासी अब्दुल नईम, पप्पू, ईदू मोहम्मद,  लटूर मिस्त्री, सईद अंसारी ने बताया कि करीब 20 वर्षों से आम रास्ते की समस्या से परेशान हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

मानसून से पूर्व ही नगर पालिका प्रशासन को अवगत करवा दिया था। लेकिन प्रशासन ने जेसीबी भेजकर मात्र 100 फीट तक नाले की सफाई की है। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। निचली बस्तियों में पानी भरने की आशंका गहरा गई है। साथ ही वर्षा जनित बीमारियां फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है।
- इरशाद अंसारी, वार्ड पार्षद

Read More एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 

नगर की कई बस्तियों में हर साल बारिश का पानी भरता है। जिससे घरों में नालियों का गंदा पानी घुस जाता है। पालिका प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी अभी तक नाले व नालियों की सफाई नहीं करवाई गई है। जिससे इस साल भी बारिश में कई बस्तियों के जलमग्न होने की आशंका है।
- मरगूब हुसैन, वार्ड पार्षद

Read More रत्न और आभूषण के महाकुंभ राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने फीता काट किया शुभारंभ 

सभी जगह पर नालों की सफाई कराई जा रही है। मुख्य बाजार के नालों की सफाई हो चुकी है। नगर में बने नालों की भी सफाई कराई जाएगी। साथ ही बॉस कॉलोनी के निवासियों ने जो समस्या बताई है, उसका शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा। 
- जितेंद्र सिंह पारस, ईओ, नगर पालिका

Read More नाकाबंदी में अवैध बजरी डंपर का पुलिस ने किया पीछा : कट मारकर भागा, पुलिस की जीप पलटी

साफ-सफाई एवं आम रास्ते नगर की मूलभूत जरूरत है। आम रास्तों पर सुचारू रूप से पानी का निकलना भी मूलभूत आवश्यकताओं में आता है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। 
- हेमलता शर्मा, चेयरमैन, नगर पालिका

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके