असर खबर का - पुराना पशु मेला स्थल की सुधरने लगी दशा

नगर निगम ने जमीन समतल करने व सफाई की शुरु

असर खबर का - पुराना पशु मेला स्थल की सुधरने लगी दशा

नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद निगम अधिकारी हरकत में आए ।

कोटा। नगर निगम के दशहरा मैदान फेज दो पुराना पशु मेला स्थल की दशा सुधरने लगी है। नगर निगम ने यहां जमीन को समतल करने व साफ सफाई करवाना शुरू कर दिया है। नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण की ओर से दशहरा मैदान में 3 से 28 अक्टूबर तक 131 वां राष्ट्रीय दशहरा मेला आयोजित किया जाएगा। उसके तहत फेज एक के साथ ही फेज दो पुराना पशु मेला स्थल पर भी कई दुकानें लगने के साथ ही यहां इस बार सर्कस लगाया जाएगा। साथ ही किसान रंगमंच व पार्किंग भी बनाई जाएगी। लेकिन पिछले कई दिन से इस मैदान में सर्कस के स्थान पर कचरे का अम्बार लगा हुआ था। जगह-जगह पर अतिक्रमण हो रहा है और गंदगी व दुर्गंध से पूरा मैदान सड़ रहा था। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को तो परेशानी का सामना करना ह पड़ रहा था। साथ ही यहां आने वाले सर्कस व दुकानदारों को भी जमीन के उबड़ खाबड़ होने व गंदगी होने से आने में हिचकिचाहट होना स्वाभाविक था। इतना ही नहीं यहां मैदान में कई खाना बदोश लोगों ने टापरियां बनाकर अतिक्रमण किया हुआ है। किसान रंगमंच की जगह हो या पार्किंग की जगह वहां इस तरह का अतिक्रमण होने से समस्या बनी हुई थी। लेकिन अब नगर निगम ने पुराना पशु मेला स्थल की जमीन को समतल करने और गंदगी साफ करने का काम शुरू करवा दिया है। मंगलवार को भी मैदान में जेसीबी से जमीन को समतल करने का काम किया जा रहा था।  नगर निगम कोटा दक्षिण के एक्सईएन ए.क्यू कुरैशी ने बताया कि पुराना पशु मेला स्थल पर सर्कस की जगह से लेकर पूरे मैदान को समतल करने का काम जेसीबी से किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने व गंदगी साफ करने का काम भी किया जा रहा है। अभी मेले में कई दिन है। ऐसे में उससे पहले दोनों मैदान को पूरी तरह से तैयार कर जो भी कमियां हैं उन्हें सुधार दिया जाएगा। 

नवज्योति ने उठाया था मामला
दशहरा मेला शुरू होने से पहले पुराना पशु मेला स्थल की दुर्दशा का मामला दैनिक नवज्योति ने प्रकाशित किया था। समाचार पत्र में 26 अगस्त के अंक में पेज 7 पर ‘अतिक्रमण और गंदगी से  सड़ रहा पुराना पशु मेला स्थल’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें पशु मेला स्थल की दुर्दशा के बारे में बताया था। साथ ही जानकारी दी थी कि इस जगह पर सर्कस और पार्किंग व किसान रंगमंच बनाया जाएगा।  समाचार प्रकाशित होने के बाद निगम अधिकारी हरकत में आए और पशु मेला स्थल की दशा सुधारने का काम शुरू किया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा को अर्पित की पुष्पांजलि  कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा को अर्पित की पुष्पांजलि 
सत्येंद्र सिंह जादौन, कमल शर्मा सहित तमाम कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सहकारिता आंदोलन में जिला सहकारी संघों की महत्वपूर्ण भूमिका : भोमाराम
डोनाल्ड ट्रम्प ने पनामा नहर को अमेरिका के स्वामित्व में वापस करने को लेकर दी धमकी
10 जवानों का हत्यारा नक्सली गिरफ्तार, किया था विस्फोट
रेस्टोरेंट कर्मचारी का अपहरण, मालिक से मांगी 10 लाख की फिरौती
भजनलाल शर्मा ने रिव्यू मीटिंग में कलेक्टरों को दिया 10 दिन का टास्क
पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च : वेणुगोपाल