कोटा में शिव बारात में करंट फैला, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 18 से ज्यादा बच्चे झुलसे
सभी बच्चे बर्न वार्ड में शिफ्ट, दो की हालत गंभीर
झंडे के हाईटेंशन लाइन से टकराने से हुआ शॉर्ट सर्किट
कोटा। कोटा में शुक्रवार को शिव बारात के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बारात आयोजन के दौरान हाईटेंशन लाइन का करंट फैल गया जिससे 18 बच्चे झुलस गए। सभी घायलों को एमबीएस अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद चारों तरफ हाहाकार मच गया और चीख पुकार मच गई। स्पीकर ओम बिरला घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, अमित धारीवाल, एकता धारीवाल सहित शहर के कई जनप्रतिनिधि एमबीएस अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल पूछा।
जानकारी के अनुसार कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जा रही शिव बारात में करंट फैल गया। इससे शिव बारात में शामिल 18 से ज्यादा बच्चे झुलस गए हैं। मामला सकतपुरा स्थित काली बस्ती का है। शिव बारात में बच्चे हाथ में स्टील के रॉड पर लगाए झंडा लेकर चल रहे थे इस दौरान बारात के आगे आतिशबाजी और बम फोड़े गए बम से बचने के लिए बच्चे झंडा लेकर भागे। इस दौरान एक बच्चे का झंडा हाई टेंशन लाइन से जा टकराया और शॉर्ट सर्किट होने से पास लगी डीपी में चिंगारियां निकली उन चिंगारियां से बच्चों के कपड़ों में आग लग गई और बच्चे घायल होए। सभी बच्चों को एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है । दो बच्चों की हालत गंभीर हैं , एक बच्चा 100 प्रतिशत झुलस गया है वहीं एक बच्चा 70 प्रतिशत झुलसा हैं दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

Comment List