अतिक्रमण दस्ते ने केशोरायपाटन तिराहे से हटाया अतिक्रमण
मुनादी के बाद भी नहीं हटा रहे थे अतिक्रमण
न्यास के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के सभी अतिक्रमण हटाए ।
कोटा। नगर विकास न्यास के अतिक्रमण दस्ते ने मंगलवार को केशोरायपाटन तिराहे पर आवागमन में बाधित हो रहे अतिक्रमण को अल सुबह हटा दिया। नगर विकास न्यास ने अतिकर्मियों से अतिक्रमण हटाने के लिए दो-तीन बार समझाइश और मुनादी भी करवाई लेकिन अतिकर्मियों ने अतिक्रमण नही हटाया, इसके बाद नगर विकास न्यास का दस्ता पूरे लवाजमे के साथ पहुंचा और कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाये गए। नगर विकास न्यास सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि केशोरायपाटन के व्यस्ततम चौराहे का सौंदर्यकरण भी करवाया गया पर अतिकर्मियों ने अतिक्रमण कर रखा था। आवागमन में बाधित बन रहे अतिक्रमण को आज नगर विकास न्यास के पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के सभी अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई के दौरान न्यास के अतिक्रमण दस्ते के साथ, तहसीलदार हेमराज मीणा, कानूनगो संतोष नायक ,रामदयाल मीणा, न्यास अधिकारी ,पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। कार्रवाई में जेसीबी के जरिए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया और मौके से सामान भी न्यास की टीम ने जप्त किया है।
Comment List