पांच साल की योजनाएं और सात गारंटी होगी राजस्थान में जीत का आधार: जयराम रमेश

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कोटा में किया कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा

पांच साल की योजनाएं और सात गारंटी होगी राजस्थान में जीत का आधार: जयराम रमेश

उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार के साथ भेदभाव किया है।

कोटा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पिछले पांच साल में जिस तरह की योजनाएं बनाई और जिस तरह के काम किया उनके साथ ही  आगामी विधानसभा चुनाव जीत के बाद सात गारंटी जो दी जा रही है उनके आधार पर राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। जयराम रमेश ने यह बात कोटा दौरे के दौरान गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कही। महावीर नगर स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान एकमात्र ऐसा प्रदेश है जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन के लिए हर तरह से राहत देने वाली योजनाएं बनाई। ऐसी योजनाएं देश में किसी अन्य राज्य में नहीं है पिछले 5 साल में राज्य सरकार ने जिस तरह के काम किए हैं और अगली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद जिन सात योजनाओं को गारंटी दी जा रही है वह कांग्रेस सरकार की जीत का आधार होगी।

केंद्र पर लगाया राजस्थान में भेदभाव का आरोप
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पिछले साल निकल गई थी जिसके बाद कर्नाटक चुनाव में उसका परिणाम देखने को मिला था। उसी तरह से राजस्थान में भी भारत जोड़ो यात्रा का असर देखने को मिलेगा और कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। जयराम रमेश ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने राजस्थान सरकार के साथ भेदभाव किया है। आरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया कोटा में जमीन देने के बावजूद भी एयरपोर्ट बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सिर्फ तीन हथियार हैं एक विपक्ष पर ईडी और सीबीआई के छापे पड़वाना, दूसरा ध्रुवीकरण करना और तीसरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झूठ बोलकर प्रचारित करना । जबकि कांग्रेस सरकार विकास के मुद्दे पर बात करना चाहती है ।

कांग्रेस एकजुट होकर लड़ रही है चुनाव
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है किसी तरह का कोई टकराव या भेदभाव की स्थिति नहीं है इस बार चुनाव में कांग्रेस की जीत का चेहरा पंजा है। मुख्यमंत्री का निर्णय विधानसभा चुनाव के बाद बहुमत मिलने पर हाई कमान और चुने हुए विधायक करेंगे जो नेता विधायक दल का चुना जाएगा उसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं ऐसे में राहुल गांधी चुनावी दौरे पर हैं जबकि सोनिया गांधी को दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर जयपुर में आराम करने के लिए भेजा गया है। टिकट वितरण में देरी के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि सभी टिकट सोच समझकर और आम सहमति के आधार पर दिए गए हैं पार्टी एकजुट है और किसी तरह का कोई संशय जीत में नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और अन्य पांच राज्यों में जहां चुनाव है वहां भी कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। वही जयराम रमेश ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोटा में कांग्रेस कार्यकतार्ओं की बैठक ली।

Post Comment

Comment List

Latest News

रोड चालान राजस्व और ओवरलोड कार्रवाई में आरटीओ प्रथम प्रदेश में अव्वल, 18 हजार से अधिक मामलों में कार्रवाई रोड चालान राजस्व और ओवरलोड कार्रवाई में आरटीओ प्रथम प्रदेश में अव्वल, 18 हजार से अधिक मामलों में कार्रवाई
रोड चालान राजस्व व ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के मामले में जयपुर आरटीओ प्रथम ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान...
बर्लिन पहुंचे राहुल गांधी, ओवरसीज कांग्रेस ने किया जोरदार स्वागत, प्रवासी भारतीयों से करेंगे संवाद
53 वर्ष के हुए जॉन अब्राहम : मॉडलिंग से की करियर की शुरूआत, जानें अभिनेता से निर्माता बनने तक के सफर के बारे में 
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हरिदेव जोशी को विधानसभा में दी गई पुष्पांजलि, वासुदेव देवनानी ने कहा- राजस्थान की राजनीति के सशक्त स्तंभ और अनुभवी जननेता थे हरिदेव जोशी
पीएम मोदी ने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए जाने पर इथियोपिया सरकार का आभार व्यक्त किया, बोलें-मेरे लिए बहुत गर्व की बात
आरजीएचएस अधिकृत केमिस्टों छह महीने से नहीं हुआ भुगतान, सरकार से लगाई गुहार
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, कल से 50 प्रतिशत कर्मचारी करेंगे घर से काम, जानें पूरा मामला