आकर्षक रंगोली बनाकर छात्राओं ने जीते पुरस्कार

दैनिक नवज्योति कार्यालय में किए पुरस्कार वितरित

आकर्षक रंगोली बनाकर छात्राओं ने जीते पुरस्कार

रंगोली प्रतियोगिता में कुल सात छात्राएं विजेता रही।

कोटा। दीपावली के अवसर पर  दैनिक नवज्योति कार्यालय में आयोजित रंगोली बनाओ प्रतियोगिता के पुरस्कार शुक्रवार को दैनिक नवज्योति कार्यालय में प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय , राजकीय कन्या कला महाविद्यालय, राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय व राजकीय विधि महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह से भाग लेते हुए खूबसूरत और आकर्षक रंगोलियां बनाई थी। प्रतियोगिता में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया था। रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय कन्या कला महाविद्यालय की बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा सानिया गोपालिया प्रथम स्थान पर रही थी। इस प्रतियोगिता में कुल सात छात्राएं विजेता रही। जिन्हें दैनिक नवज्योति के निदेशक नरेन्द्र चौधरी व शालिनी चौधरी ने पुरस्कृत करते हुए स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

इन्हें मिले पुरस्कार 
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार  सानिया गोपालिया (बी ए प्रथम वर्ष, राजकीय कन्या कला महाविद्यालय)  को, द्वितीय पुरस्कार  हिमांगी अग्रवाल (राजकीय विधि महाविद्यालय) को तथा  तृतीय पुरस्कार ध्रुवी शर्मा( तृतीय वर्ष, फैशन एंड टैक्सटाइल डिजाइनिंग,  राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ) एवं  शबीना  (बी ए प्रथम वर्ष ,  राजकीय कन्या कला महाविद्यालय) को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार - हिमांशी कुमावत  (  तृतीय वर्ष, फैशन एंड टैक्सटाइल डिजाइनिंग, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय), मीनाक्षी सुमन (बी ए फाइनल ईयर, राजकीय कन्या कला महाविद्यालय ) और  टीना मेहरा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष, राजकीय  पॉलीटेक्निक महाविद्यालय) को प्रदान किए गए।  

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस पार्टी का नया पता 9 कोटला मार्ग : सोनिया-राहुल गांधी ने किया नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन, इतिहास को संजाए प्रेम की महागाथा बयां कर रही दीवारें कांग्रेस पार्टी का नया पता 9 कोटला मार्ग : सोनिया-राहुल गांधी ने किया नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन, इतिहास को संजाए प्रेम की महागाथा बयां कर रही दीवारें
कांग्रेस मुख्यालय लम्बे समय के बाद अब अत्याधुनिक सुविधा सें युक्त 9 कोटला मार्ग स्थित इंदिरा गांधी भवन में शिफ्ट...
कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग प्रभावित, 6 फ्लाइट्स डायवर्ट
मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप
वायदा बाजार की नरमी का असर, चांदी 1500 रुपए और सोना 200 रुपए सस्ता
देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है सेना, उनके अटूट साहस को सलाम : मोदी
कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर रुकी फ्लाइट
पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार