असर खबर का - रामतलाई मैदान में करीब 3 करोड़ से तैयार होगा निगम का नया गैराज
कोटा दक्षिण निगम ने शुरु की नए गैराज निर्माण की प्रक्रिया
नगर निगम के गैराज को किशोरपुरा से राम तलाई मैदान में शिफ्ट करने की योजना है। इस योजना के तहत राम तलाई मैदान में खाली भूमि पर नए गैराज का निर्माण किया जाएगा।
कोटा । नगर निगम कोटा दक्षिण की ओर से राम तलाई मैदान में करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से नया गैराज तैयार कराया जाएगा। निगम ने इसकी प्रक्रिया शुरु कर दी है। वर्तमान में नगर निगम का गैराज किशोरपुरा में मुक्तिधाम के पास बना हुआ है। यह गैराज काफी पुराना होने से यहां वाहन खड़े करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही किशोरपुरा मुक्तिधाम की जगह भी छोटी पड़ने लगी है। ऐसे में नगर निगम के गैराज को किशोरपुरा से राम तलाई मैदान में शिफ्ट करने की योजना है। इस योजना के तहत राम तलाई मैदान में खाली भूमि पर नए गैराज का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए निगम की ओर से हाल ही में 2.99 करोड़ रुपए की निविदा जारी की है। इसके तहत यहां आॅफिस,नाला, चार्जिंग पॉइंट, टूल रूम समेत अन्य कार्य करवाए जाएंगे। ये काम होने के बाद अन्य काम करवाए जाएंगे। नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में किशोरपुरा मुक्तिधाम में सबसे अधिक अंतिम संस्कार हो रहे है। पूरे शहर से लोग यहां शवों को लेकर आ रहे है। ऐसे में यहां रोजाना आने वाले लोगों के हिसाब से जगह कम पड़ने लगी है। ऐसे में किशोरपुरा स्थित निगम का गैराज जो मुक्तिधाम की चार दीवारी से सटा हुआ है। उसे हटाकर गैराज को मुक्तिधाम में मिलाने और उसकी जगह पर गार्डन या अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसके लिए गैराज को राम तलाई मैदान में शिफ्ट किया जाएगा। जिसके निर्माण की प्रक्रिया भी नगर निगम ने शुरु कर दी है।
नवज्योति ने किया था समाचार प्रकाशित
गौरतलब है कि निगम के गैराज को किशोरपुरा से राम तलाई मैदान में शिफ्ट करने के संबंध में दैनिक नव’योति ने समाचार प्रकाशित किया था। समाचार पत्र में 21 मार्च को पेज 6 पर समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया था कि गैराज की जगह मुक्तिधाम में मर्ज होगी और गैराज राम तलाई में शिफ्ट होगा। जिसके तहत अब निगम ने गैराज निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Comment List