कोटा में भादो में लगी सावन की झड़ी ,पूरी रात हुई बरसात ,नदी-नाले उफान पर
कोटा बैराज के आठ गेट खोले
कोटा में गुरुवार देर रात से शुरू हुई बरसात शुक्रवार दोपहर तक लगातार जारी है। मध्यप्रदेश और राजस्थान में हुई बारिश के चलते कोटा बैराज के आठ गेट खोलकर 58 हजार पानी की निकासी की गई ।
कोटा। सावन का महीना बीतने के बाद भादो लगते ही कोटा में बारिश की झड़ी ऐसी लगी कि सावन का नजारा देखने को मिला । गुरुवार देर रात से शुरू हुई बरसात शुक्रवार को दोपहर तक लगातार जारी रही । मध्यप्रदेश और राजस्थान में हुई बारिश के चलते कोटा बैराज के आठ गेट खोलकर 58 हजार पानी की निकासी की गई । कोटा में गुरुवार देर शाम को शुरू हुआ बरसात का दौर पूरी रात चला और शुक्रवार को भी दोपहर तक मूसलाधार बरसात हुई। जिससे शहर के मुख्य मार्ग ,सड़के तो पानी से लबालब हुई कई निचले इलाकों और बस्तियों में पानी भर गया। नदी नाले उफान पर आ गए और उनका जलस्तर बढ़ गया ।कोटा बैराज के 8 गेट खोल कर 58000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई ।वही हाड़ौती संभाग के अन्य जिलों में भी अच्छी बरसात होने से पानी ही पानी हो गया। गांधी सागर का जलस्तर 302 फीट रहा। राणा प्रताप बांध से 6000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई जबकि जवाहर सागर बांध से 11000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। लगातार हो रही बरसात के चलते झालावाड़ की अमझार पुलिया, पार्वती नदी, कैथून की पुलिया समेत कई पुलिया पर पानी की चादर चल गई । मौसम विभाग के अनुसार कोटा में पिछले 24 घंटे में करीब 2 इंच से अधिक बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में कोटा समेत अन्य जिलों में भारी बरसात की संभावना है।
Comment List