खातौली-करवाड़ सड़क हुई बदहाल, जनता परेशान
तहसील मुख्यालय से मदनपुरा गांव का कटा संपर्क, गड्ढों के कारण आवागमन हुआ दुश्वार
राहगीरों और वाहन चालकों को हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
खातौली। कस्बे को पीपल्दा तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाली खातौली-करवाड़ सड़क बरसात के बाद से जर्जर हालत में है। जिससे आम राहगीरों के साथ वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों व कीचड़ के कारण इस सड़क मार्ग पर पड़ने वाले गांव मदनपुरा का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट चुका है। चुनाव आचार संहिता के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सड़क का पेचवर्क भी करवाया था। पेचवर्क के बाद भी इस सड़क मार्ग पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जिससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। कई स्थानों पर सड़क मार्ग बरसात में कट गया है। किंतु पेचवर्क के दौरान विभाग ने इन स्थानों की सुध नहीं ली। हालत यह है कि फरेरा के समीप इस सड़क से यदि अनजान वाहन चालक निकले तो कटी हुई सड़क से कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है। अब भी सड़क किनारे कई स्थानों पर बबूल के पेड़ खड़े हुए हैं। खातौली-करवाड़ सड़क के पेचवर्क के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कुछ स्थानों पर से सड़क की साइड में लगे अनावश्यक बबूल के पेड़ हटाए थे। किंतु अब भी कई स्थानों पर साइडों में बबूल के पेड़ लगे होने से वाहन चालक राहगीरों को साइड लेने में परेशानी आती है। गड्डों और घुमाव पर बबूलों से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
विभाग ने तीन वर्ष से नहीं ली सुध
खातौली-करवाड़ मार्ग पर कड़ीला, फरेरा, गोवर्धनपुरा व मदनपुरा में सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को आमंत्रित कर रहे हैं। विभाग ने पिछले दो-तीन वर्षों से इनकी कोई सुध नहीं ली है। जिससे यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। आए दिन यहां पर दुर्घटना होती रहती है।
सड़क पर हर समय भरा रहता है पानी
यह सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि इसमें कहीं भी डामर दिखाई नहीं देता। सड़क मार्ग पूरी तरह कच्चे रास्ते में बदल चुका है। जिससे इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढों में पानी भरा हुआ है। इस कारण यहां से आवागमन करना दुश्वार हो चुका है। राहगीरों और वाहन चालकों को हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
सड़क पर गड्ढे व कीचड़ होने से आए दिन दुर्घटना होती रहती है।
- नाथूदास, ग्रामीण, मदनपुरा
मदनपुरा से खातौली तक सीसी व दोनों तरफ नाली बनने के बाद ही समस्या का समाधान हो सकेगा।
- हंसराज केवट, शोपकीपर, मदनपुरा
चुनाव कार्य के चलते पेचवर्क कार्य पूरा नहीं हो पाया। इसे जल्द पूरा करवाया जाएगा। कड़ीला, फरेरा व मदनपुरा गांव में सीसी सड़क के प्रस्ताव मय नाली के भिजवा रखे हैं। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद जल्दी ही कार्य शुरू किया जाएगा।
- मुकेश मीणा, एक्सईएन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खंड इटावा
Comment List