प्रदेश में सबसे लंबी उम्र की बाघिन बनी कोटा की महक, चिड़ियाघर में 14 से 16 साल होती है औसत उम्र

तीन माह बाद जीवन के 21 साल पूरे करेगी बाघिन

प्रदेश में सबसे लंबी उम्र की बाघिन बनी कोटा की महक, चिड़ियाघर में 14 से 16 साल होती है औसत उम्र

अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क  की महक, प्रदेश में सबसे लंबी उम्र की बाघिन होने का खिताब अपने नाम कर चुकी है

कोटा। अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क  की महक, प्रदेश में सबसे लंबी उम्र की बाघिन होने का खिताब अपने नाम कर चुकी है। तीन माह बाद अगस्त में जीवन के 21 साल पूरे करने के साथ ही रिकॉर्ड भी कायम होगा। राजस्थान के चिड़ियाघरों के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब कोई बाघिन 21 साल पूरे करने के करीब पहुंच गई है। जबकि, वन अधिकारियों व विशेषज्ञों के अनुसार, कैप्टिविटी (चिड़ियाघर) में बाघ-बाघिन की औसत उम्र 14 से 16 साल मानी जाती है। वहीं, 18 से 20 साल को रिकॉर्ड माना जाता है, जबकि महक वर्तमान में 20 साल 9 महीने पूरे कर चुकी है। हालांकि, महक के साथ बहन रंभा भी अगस्त में 21 साल की उम्र पूरी करेगी। वर्तमान में रंभा जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रह रही है।  इधर, अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में इस बार बाघिन महक का जन्म दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए वन्यजीव विभाग की ओर से तैयारियां भी की जा रही है। 

वर्ष 2004 में जयपुर जू में हुआ था जन्म
जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार बताते हैं, बाघिन चंदा ने 28 अगस्त 2024 को महक और रंभा को जन्म दिया था। इसके बाद मार्च 2012 में बाघिन महक को पहली बार जयपुर से कोटा चिड़ियाघर में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद वर्ष 2019 में महक को कोटा से वापस जयपुर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट कर दिया था। फिर, 1 मार्च 2023 को फिर से नाहरगढ़ से कोटा अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया। तब से अब तक महक यहीं रह रही है। 

रोजाना एनक्लोजर के 10 राउंड काटती है महक
अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क के वनकर्मी बताते हैं, सुबह 9 बजे महक नाइट शेल्टर से एनक्लोजर में आती है, जो 4000 स्क्वायर मीटर लंबा है। दिनभर में प्रतिदिन 8 से 10 राउंड काटती है। ऐसे में एनक्लोजर व कराल एरिया में मूवमेंट अधिक होने से शरीर में फुर्ति व मांसपेशियां मजबूत रहती है। 

महक और रंभा दोनों बहनें सबसे ज्यादा उम्रदराज
कैप्टिविटी में  20 साल से अधिक उम्र की कोई बाघिन नहीं है। हालांकि, जयपुर नाहरगढ़ में महक की बहन रंभा भी हमउम्र है। यह दोनों बहनें ही प्रदेश की सबसे लंबी उम्रदराज बाघिन हैं। अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में महक को प्रतिदिन 8 किलो मांस डाइट में दिया जाता है। इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता जबरदस्त है। महक को देखने पर कभी नहीं लगता कि वह 21 साल की होने वाली है। उम्र के इस पड़ाव में भी वह इतनी एक्टिव है कि पर्यटक बाघिन की साइटिंग देख रोमांचित हो उठते हैं।  
-डॉ. विलासराव गुल्हाने, वन्यजीव चिकित्सक 

Read More इजरायल-ईरान युद्ध पर हमारी विदेश नीति स्पष्ट नहीं : अशोक गहलोत ने उठाए सवाल, कहा- हमारी विदेश नीति आज कंफ्यूज लग रही 

लंबी उम्र के पीछे जेनेटिकली स्ट्रॉंग होना 
महक और उसकी बहन रंभा दोनों प्रदेश की सबसे लंबी उम्र की बाघिन हैं। कैप्टिविटी में बाघ-बाघिन की उम्र 14 से 16 साल तक मानी जाती है। लेकिन महक 20 साल 9 माह पूरे कर चुकी है। इसके पीछे  मुख्य कारण जैनेटिक है। उसके शरीर में लंबे जीवन जीने के जीन एक्टिव हैं। यही वजह है महक की बहन रंभा भी सही सलामत है। समान्यता सभी चिड़ियाघरों में भोजन की उपलब्धता एक जैसी होती है, लेकिन सभी बाघ-बाघिन इस उम्र तक नहीं पहुंच पाते। इसलिए, जेनेटिक मेकअप अच्छा होने से ही सरवाइवल बढ़ता है। उम्रदराज होने से बाघिन के दांत कमजोर हो जाते हैं, ऐसे में उसे अलग से कैल्शियम दिया जाना चाहिए। 
-डॉ. अखिलेश पांडे्य, वरिष्ठ वन्यजीव एवं पशु चिकित्सक

Read More विभाग का एक्शन, नकली खाद बेचने वाली सहकारी समितियों पर होगी कार्रवाई

प्रदेश की सबसे उम्रदराज बाघिन है महक
कैप्टिविटी (चिड़ियाघर) में बाघिन महक प्रदेश की सबसे उम्रदराज बाघिन है। हालांकि, जयपुर नाहरगढ़ में इसकी बहन रंभा भी इसी उम्र की है। इन दोनों बहनों के अलावा कोई इस उम्र तक नहीं पहुंच सका है। आगामी तीन माह में महक 21 वर्ष की हो जाएगी।  वह पूरी तरह से फिट है। उसके डाइट व देखरेख पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 
-अनुराग भटनागर, डीएफओ अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क 

Read More गंगनहर में पानी चोरी रोकने के लिए संयुक्त कार्रवाई, कई स्थानों से पाइप जब्त

Post Comment

Comment List

Latest News

नई दिल्ली स्टेशन पर गाड़ी रुकवाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना : 8 मिनट फ्री, फिर 50 से 500 तक चार्ज नई दिल्ली स्टेशन पर गाड़ी रुकवाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना : 8 मिनट फ्री, फिर 50 से 500 तक चार्ज
रेल यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पिक-अप एवं ड्रॉप-ऑफ (उतारने या बिठाने)...
सोना और चांदी धड़ाम, इजरायल और ईरान में सीजफायर से टूटा बाजार 
जयपुर में लग्जरी लाइफ के लिए करते थे बाइक चोरी, दो शातिर गिरफ्तार
एलएसजी शासन सचिव रवि जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, योजनाओं और जमीनी चुनौतियों की ली जानकारी
विशाखापत्तनम में लॉरी ने वाहनों को मारी टक्कर, तीन की मौत, 14 घायल
सवाईमाधोपुर नगर परिषद सभापति पद का कार्यकाल 60 दिवस बढ़ाया, डीएलबी निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव ने जारी किया आदेश
विभाग का एक्शन, नकली खाद बेचने वाली सहकारी समितियों पर होगी कार्रवाई