अक्षय तृतीया पर बाजार में बरसा धन 80 करोड़ का कारोबार, स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त होने से बाजारों जमकर बरसा धन

अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त पर 250 से ज्यादा हुई शादियां

अक्षय तृतीया पर बाजार में बरसा धन 80 करोड़ का कारोबार, स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त होने से बाजारों जमकर बरसा धन

अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त पर इस बार बाजार में अब तक के खरीदारी के सभी रिकॉर्ड टूटे।

कोटा। जिलेभर बुधवार को अक्षय तृतीया के अबूझ मुर्हूत पर शादियों की धूम रही। वहीं बाजार का अक्षय पात्र इस बार खाली नहीं रहा मां लक्ष्मी की कृपा से अक्षय तृतीया पर सोना महंगा होने बावजूद लोगों ने शगुन के रूप में सोने सिक्के लाइट वेट ज्वैलरी की खरीदारी की। इसके अलावा वेडिंग बाजार में भी इस बार अप्रैल में आठ सावे होने से पूरे महीने कारोबार चलता रहा है। व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस बार फसले अच्छी होने से शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में शादी ब्याह की खासी रौनक है। अशोक माहेश्वरी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर करीब 80 करोड़ के  लगभग करोबार हुआ है। अभी पूरा फिंगर तो नहीं आया है। 29 अप्रैल को करीब 50 से अधिक स्थानों पर शादियां थी वहीं अक्षय तृतीया पर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में करीब 250 से अधिक शादिया हुई है। इस बार गर्मी अधिक होने से एसी कुलर, पंखो, फ्रीज की अच्छी खासी डिमांड है। शहर के विभिन्न रिसोर्ट व होटलों सामुदायिक भवनों में 250 से अधिक शादियां हुई है।  अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त पर इस बार बाजार में अब तक के खरीदारी के सभी रिकॉर्ड टूटे। गहने, वाहन, बर्तन, गारमेंट्स एंड शू, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, कैटरिंग और हलवाई, टेंट और डेकोरेशन, इवेंट, आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट्स, गिफ्ट्स, फूलों का अच्छा कारोबार  हुआ है। 

स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त होने से बाजारों जमकर बरसा धन
सर्राफा व्यापारी आयुष जैन ने बताया कि अक्षय तृतीया का स्वयं सिद्ध अभिजीत अबूझ मुहूर्त होने से लोगों ने सोने चांदी और ज्वैलेरी की खरीदारी की। सर्राफा बाजार में बुधवार को करीब 40 से 50 करोड़ के बीच व्यापार होने की अनुमान लगाया जा रहा है। अक्षय तृतीया पर लोगों ने सोने के सिक्के लाइट वेट ज्वैलरी चांदी की मुर्तियां सिक्के खरीदे। वहीं इस बार बंपर शादियां होने से लोगों ने शादी के लिए आभूषण खरीदे। 

आॅटो मोबाइल बाजार में बिके 100 से अधिक वाहन
शहर में विभिन्न दुपहिया व चौपहिया वाहनों में अक्षय तृतीया पर जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने अबूझ मुहूर्त पर इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटी, ई रिक्शा की जमकर बिक्री हुई। फोर व्हीलर शोरूम के मैनेजर लोकेश जांगिड ने बताया कि 45 से अधिक कार, 45 बाइक और 10 ई रिक्शा की बिक्री हुई है। इसके अलावा 10 ट्रैक्टर की डिलेवरी दी गई। 10 से 12 करोड़ के बीच कारोबार होने हुआ है।  

कपड़ा बाजार में रही खरीदारों की भीड़
अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त पर बंपर शादियां होने से  बाजार में इन दिनों खरीदारी की खासी भीड़ है। कपड़ा बाजार में शादी ब्याह के लिए लोग जमकर कपड़ों की खरीदारी कर रहे है। अक्षय तृतीया पर शहर के क्लॉथ मार्केट, रेडिमेट बाजार, इंदिरा बाजार में ग्राहकों खासी भीड़ नजर आ रही है। कपड़ा व्यापारी गोपाल गोयल ने बताया कि अप्रैल माह में 8 विवाह मुहूर्त होने से बाजार अच्छी खरीदारी हुई है। कपड़ा बाजार में 7 से 8 करोड़ का कारोबार हुआ है। 

Read More राज्य सरकार भीषण गर्मी में सुनिश्चित करें आवश्यक इंतजाम, गर्मी में स्वयं का बचाव ही सबसे अच्छा उपचार : गहलोत

 फर्नीचर बाजार में हो रही बुकिंग
फर्नीचर विक्रेता इल्यास भाई ने बताया कि शहर के फर्नीचर बाजार में अक्षय तृतीया की शादियों के लिए ड्रेसिंग टेबल, पलंग, डाइनिंग टेबल के साथ अन्य फर्निचर की  बुकिंग हुई। इस बार 5 करोड़ का कारोबार  हुआ।  बाजार में खरीदारों की खासी पूछपरक है। फर्निचर व्यापारी एसएन खान ने बताया कि इस बार आाखा तीज पर बंपर शादियां होने से अच्छी बुकिंग हो रही है। 

Read More वन्यजीव गणना : जयपुर के जंगलों में 42 लेपर्ड और 2,262 मोर, वन क्षेत्रों रेंज में 20 बघेरे दिखे 

इलेक्ट्रानिक बाजार में दिख रही खरीदारों की भीड़
इलेक्ट्रानिक उपकरण बाजार के अध्यक्ष  सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि शहर के इलेक्ट्रानिक बाजार में इन दिनो ंकुलर, फ्रिज, पंखा के साथ घरेलू उपकरणों की जमकर खरीदारी हुई है।  शादी ब्याह के साथ गर्मी को देखते हुए पंखे, कुलर एसी की बिक्री बढ़ी है। 5 से 7 करोड़ के कारोबार हुआ।

Read More बगरु पुलिस की त्वरित कार्रवाईन : डम्पर चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

बैंडबाजा और केटरिंग एडवांस बुकिंग
टेंट एसोसिएशन के शनि ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया पर टेंट, केटरिंग और डीजे की अच्छी बुकिंग हुई है। 8 से 10 करोड़ का शहर में कारोबार हुआ है। बैंडबाजा एसोसिएशन के सकिर भाई ने बताया कि इस बार घोड़ बैंडबाजा की अच्छी बुकिंग हुई हैएक घोडी ने तीन तीन वर निकासी की घोडी वाले भूरेखान ने बताया कि अक्षय तृतीया पर बंपर शादियां होने से घोडियों की डिमांड ज्यादा थी। एक एक घोडी वाले ने तीन तीन वर निकासी करवाई। वहीं घोडियां नहीं होने पर अधिकांश जगह घोडे ही आम आए। 

सोना महंगा होने से लाइटवेट ज्वैलरी खरीदी
हर साल अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते है। इस बार दाम अधिक होने से दो से तीन ग्राम की लाइटवेट ज्वैलरी ही बुक कराई है। शादी के लिए अभी दाम गिरने के बाद ही खरीदारी करेंगे। 
 -शोभा जोशी, गृहणी, सकतपुरा

Post Comment

Comment List

Latest News

वासुदेव देवनानी ने नीट यूजी में टॉपर रहे महेश कुमार पेसवानी को दी बधाई, कहा- मेहनत, लगन और समर्पण से होती है लक्ष्य की प्राप्ति वासुदेव देवनानी ने नीट यूजी में टॉपर रहे महेश कुमार पेसवानी को दी बधाई, कहा- मेहनत, लगन और समर्पण से होती है लक्ष्य की प्राप्ति
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नीट यूजी में टॉपर रहे महेश कुमार पेसवानी को गौरवमयी सफलता के लिए बधाई...
भूमि के लालच में जीजा ने की बुजुर्ग साली का गला रेतकर हत्या, 4 महीने से जमीन को अपने नाम लिखने को बोल रहा था
गोविंद देवजी मंदिर में पर्यावरण संवर्धन गायत्री महायज्ञ सम्पन्न, हरित जीवन के संकल्प के साथ श्रद्धालुओं ने दी विशेष आहुतियां
भूमि विवाद को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या, सीने पर लगी थी गोली
पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल गिरा : 5 लगों की मौत, 25 से ज्यादा लोगों के बहने की आशंका
अलवर में नशे में धुत दामाद ने सास की हत्या, पत्नी घायल
टेकऑफ से पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खामी, कंपनी ने कहा- असुविधा के लिए खेद