गुरु पुष्य नक्षत्र पर बाजारों में बरसा धन

ग्रामीण इलाकों में सात करोड़ से ज्यादा की हुई खरीदारी

गुरु पुष्य नक्षत्र पर बाजारों में बरसा धन

दीपावली से पहले ही दुकानों पर दिनभर लगी रही भीड़।

सुल्तानपुर। गुरु पुष्य नक्षत्र के अवसर पर गुरुवार को कोटा ग्रामीण के बाजार में लगभग सात करोड़ से अधिख का व्यापार हुआ। सुल्तानपुर, इटावा, सांगोद, रामगंज मंडी जैसे इलाकों में जमकर खरीदारी हुई।  दीपावली पर्व  को देखते हुए बाजार सजने लगे हैं। नगर के व्यापारियों ने दीपावली उत्सव को मनाने के लिए बाजारों में जगह-जगह पर रोशनी के लिए लाइट लगा दी है। रोशनी पर्व के लिए बाजार सजने लगे हैं। गुरुवार को नगर में साप्ताहिक हॉट बाजार एवं गुरु पुष्य नक्षत्र  के पर्व को देखते हुए सर्राफा बाजार बर्तन बाजार रेडीमेड बाजार कपड़े की दुकानों किराने की दुकानों जूते चप्पल की दुकानों एवं सजावटी सामानों की दुकानों पर दिनभर खरीदारों की भीड़ लगी रही।

टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन की खरीदारी का रहा उत्साह
साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में टू व्हीलर वाहन एवं फोर व्हीलर वाहन की खरीदारी का भी लोगों में उत्साह देखा गया। नगर के मुख्य बाजार में बर्तन की दुकानों पर कपड़ों की दुकानों पर रेडीमेड की दुकानों पर किराने की दुकानों पर एवं सर्राफा बाजार में ग्राहकों की चहल-पहल दिखाई दी। त्यौहार के लिए सामान खरीदने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से लोग सुबह से ही आने लगे हैं। जिससे बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है। फोर व्हीलर सेल्स एग्जीक्यूटिव  श्याम दाधीच बताया कि नगर में सुबह से ही फोर व्हीलर गाड़ियों के खरीदारों की भीड़ लगी रही। जिसमें शाम तक दो शोरूम पर मिलाकर करीब 40 लाख रुपए की गाड़ियां बिक गई। नगर के टू व्हीलर व्यापारियों के द्वारा 60 लाख  रुपए के मोटरसाइकिलों का व्यापार हुआ। जिसमें टू व्हीलर व्यापारी अक्षय नाम का कहना है कि गुरु पुष्य नक्षत्र पर्व पर लोगों ने मुहूर्त में करीब 42 टू व्हीलर गाड़ियां अपने नाम कराई। वही अन्य व्यापारियों के द्वारा भी मोटरसाइकिल बेची गई। 

सर्राफा बाजार में रही मंदी
वहीं सर्राफा व्यापारी विकास खंडेलवाल, पवन अग्रवाल, अब्दुल रशीद, जाकिर मोहम्मद, दिनेश अग्रवाल का कहना है कि भाव में तेजी के चलते सर्राफा व्यापार में सोने चांदी की खरीदारों का रुझान कम रहा। 

बर्तन और कपड़ा बाजार में रही चहल पहल
बर्तन व्यापारी रामस्वरूप नामा, पंकज नागर, रवि शर्मा का कहना है कि गुरु पुष्य नक्षत्र पर्व पर पौराणिक परंपरा के अनुसार बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। इसी के तहत लोग खरीदारी करते हैं। नगर  के बर्तन व्यापारियों के द्वारा गुरु पुष्य नक्षत्र में करीब 2 लाख का कारोबार हुआ।  कपड़ा व्यापारी इलामुद्दीन खान, सुरेश बडेरा रामस्वरूप नामा का कहना है कि व्यापारियों के द्वारा दीपावली  के सीजन को देखते हुए खरीदारी शुरू कर दी गई है। नई नई किस्म के कपड़े  बाजार में आए हैं कपड़ा व्यापारियों के द्वारा करीब 5 लाख का कारोबार गुरु पुष्य नक्षत्र में किया। इस वर्ष रेडीमेड व्यापारियों की अच्छी चांदी हुई है। रेडीमेड कपड़ा व्यापारी  उमेश शर्मा, बंटी ऋषि अश्वनी नामा का कहना है कि नगर में इस वर्ष नई-नई वैरायटी के कपड़े आए हुए है। गुरु पुष्य पर्व  पर नगर के बाजार में करीब 10 लाख  रुपए का कारोबार हुआ। वहीं सर्राफा मार्केट में सोनी एवं चांदी के भाव में तेजी आने के कारण खरीदारी पर असर देखा जा रहा है। जिसका असर सर्राफा मार्केट पर पड़ा है।

Read More जयपुर एयरपोर्ट से बडी खबर : नशे में मिला चार्टर विमान का पायलट, बीए टेस्ट मिला पॉजिटिव; एयरपोर्ट पर रोकी फ्लाइट

इनका कहना
बर्तन व्यापारियों के द्वारा गुरु पुष्य नक्षत्र में करीब  2 लाख का कारोबार हुआ। 
- राजेंद्र शर्मा, बर्तन व्यवसायी। 

Read More सूर्य नमस्कार भारतीय संस्कृति से जुड़ी महान योग परम्परा : सूर्य सप्तमी पर 108 साधकों ने किया सूर्य नमस्कार, राज्यपाल बोले - यह स्वास्थ्य के लिए वरदान, मन व शरीर को रखता है तंदुरुस्त 

फोर व्हीलर व्यापारियों के द्वारा करीब 40 लाख रुपए का कारोबार हुआ तो वहीं टू व्हीलर व्यापारियों के द्वारा भी करीब 60 लाख रुपए का कारोबार किया। 
- श्याम दाधीच, सेल्स एग्जीक्यूटिव, फोर व्हीलर वाहन। 

Read More महाकुंभ से आ रही बस हादसे का शिकार : श्रद्धालुओं की मौत पर कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख, ईश्वर से की घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना 

युवाओं में रेडीमेड कपड़ों के प्रति अधिक रुझान देखने को मिल रहा है। 
-  अमन खंडेलवाल, अध्यक्ष, रेडीमेड व्यापार संघ। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक : सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर अंकुश लगाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश, गृह मंत्री ने कहा- आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध  कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक : सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर अंकुश लगाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश, गृह मंत्री ने कहा- आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सभी सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर पूरी तरह अंकुश लगाने का लक्ष्य...
नए जिलों के मुद्दे पर सदन में हंगामा : विपक्ष ने वेल में आकर की नारेबाजी, 15  मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही, डोटासरा बोले- जब तक जिलों पर चर्चा नहीं, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं 
डोटासरा ने जहां-जहां गमछा घुमाया, वहां कांग्रेस साफ हो गई : संविधान के नाम पर लोगों को भड़काकर राजस्थान में जीती 11 लोकसभा सीटें, कृपलानी बोले- उपचुनाव में इनका मोरिया बोल गया
स्वीडन के स्कूल में फायरिंग : संदिग्ध ने अकेले ही दिया हादसे को अंजाम, 10 लोगों की मौत; पुलिस का आतंकवाद का मकसद होने से इनकार 
अमेरिका ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए बनाया दबाव : ट्रंप ने की कार्यकारी कार्रवाई, कहा - हिचकिचाते हुए उठाया यह कदम 
ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान