शादियों के सीजन में बाजारों में बरसेगा धन
इस बार 300 करोड़ के कारोबार की आस, बैंड-बाजा और बारात की शुरू हुई धूम
अप्रैल माह में बंपर शादियां होने से बाजारों में एक माह के बाद फिर से रौनक लौटने लगी है
कोटा। शहर सहित जिले में खरमास के चलते पिछले एक माह से शादी विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों पर एक माह के लिए ब्रेक लगा हुआ था। अब सोमवार से एक बार फिर शादियों की धूम शुरू हो गई। इस बार बंपर शादियां होने से व्यापारी 300 करोड के कारोबार की आस लगा रहे है। व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस बार अप्रैल व मई में सावों के कई मुहूर्त होने से इस बार वेडिंग बाजार में 300 करोड़ के कारोबार अनुमान लगाया जा रहा है। इस बार जिंसों की उपज भी अच्छी रही है। ऐसे में किसान बाजार में खरीदारी के लिए आ रहे है। ज्योतिषाचार्य पं. अरुण श्रृंगी ने बताया कि सनातन धर्म में खरमास का विशेष महत्व होता है। इस दौरान सभी तरह के शुभ कार्यों पर रोक रहती है। 14 मार्च से खरमास की शुरुआत हुई थी उसका समापन 14 अप्रैल को हो गया है। अप्रैल माह में बंपर शादियां होने से बाजारों में एक बाह के बाद फिर से रौनक लौटने लगी है। लोगों ने शादी ब्याह के लिए जेवरात बनाना फिर शुरू कर दिया है। वहीं कपड़ा, फर्नीचर, बर्तन बाजार में खासी रौनक है। हालांकि गर्मी के चलते खरीदारी सुबह व शाम को ज्यादा हो रही है। दोपहर में बाजार खाली रहते है।
वेडिंग बाजार में ग्राहकी हुई तेज
शहर के वेडिंग बाजार में इन दिनों खासी रौनक नजर आ रही है। शादियों के लिए लोग जमककर खरीदारी कर रहे है। शहर के फर्निचर बाजार, कपड़ा बाजार, सर्राफा बाजार में खरीदारों की खासी भीड़ नजर आ रही है। शहर के इलेक्ट्रानिक बाजार में लोग शादी में देने के लिए टीवी, फ्रीज, कूलर, पंखे और बेड की खरीदारी कर रहे है। शहर के रामपुरा, गुमानपुरा, सर्राफा बाजार, क्लॉथ मार्केट में इन दिनों खासी भीड़ नजर आ रही है।
कपड़ा बाजार में फिर लौटी रौनक
कपड़ा व्यापारी शिव कुमार जैन ने बताया कि खरमास के बाद अब कपड़ा बाजार में खासी रौनक है। अप्रैल, मई में बंपर शादियां होने से इन दिनों कपड़ा बाजार में खासी पूछ परख है। इन दिनों क्लॉथ मार्केट शादी ब्याह की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण शहरवासी आ रहे है। वहीं दुल्हन अपने शादी का बेस पसंद करने के लिए अपने परिवार के साथ शॉपिग कर रही है।
बारात के लिए बसों की एडंवास बुकिंग: ट्रावेल्स आॅपरेटर रवि सिंह ने बताया कि इस बार शहर में अप्रैल माह में बंपर शादियां होने से बारात के लिए बसों की खासी डिमांड चल रही है। इस माह शादियों के काफी मुहूर्त होने से एडंवास बुकिंग चल रही है।
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में बुकिंग चालू: व्यापारी प्रकाश जैन ने बताया कि इस बार बंपर शादियों के मुहूर्त होने से बाजारो में रौैनक है। लोग शादी ब्याह के लिए जमकर खरीदारी कर रहे है। अप्रैल व मई तक अच्छे व्यापार की आस है। वेडिंग बाजार में करीब 200 करोड़ के ज्यादा के व्यापार की आस है। फर्नीचर व्यापारी इल्सास भाई ने बताया कि फर्नीचर बाजार में ग्राहकी अच्छी चल रही है। शादियों में देने के लिए सोफा, डाइनिंग, ड्रेसिंग टेबल की व डबल बेड की अच्छी मांग चल रही है।
लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड बढ़ी: सर्राफा व्यापारी भगवान दास ने बताया कि सोना चांदी के भाव तेजी के कारण इस बार लोग लाइट वेट के आभूषण ज्यादा पसंद कर रहे है। डायमंड ज्वैलरी ज्यादा पसंद की जा रही है।
Comment List